Last Updated:July 01, 2025, 22:16 IST
कर्नाटक के हासन जिले में पिछले एक महीने के दौरान कम से कम 18 से ज्यादा लोगों की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है. इनमें कई जवान लोग शामिल हैं. पिछले 24 घंटे में 2 युवाओं की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई.

हासन जिले में 30 साल के युवक की हार्ट अटैक से मौत.(Image:AI)
हासन. कर्नाटक के हासन जिले में एक और युवक को हार्ट अटैक आने की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि 30 साल के संजय की कल शाम दोस्तों के साथ पार्टी करने के बाद अचानक ब्लड प्रेशर बढ़ने से मौत हो गई. होलेनारसिपुरा तालुक के सोमनहल्ली गांव के निवासी संजय को सीने में दर्द और चलने में असमर्थता की शिकायत के बाद उसके दोस्त सोमनहल्ली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. हासल जिले में पिछले एक महीने में कम से कम 18 लोगों की मौत दिल का दौरा पड़ने से हो चुकी है. इनमें कई युवा लोग शामिल हैं.
स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने तुरंत उसका ब्लड प्रेशर चेक किया, जो 220 से ज्यादा था. उसे बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल में रेफर करने के प्रयासों के बावजूद संजय की दुखद मौत हो गई. इस घटना से और भी दुख पहुंचा है कि संजय की शादी को ढाई महीने ही हुए थे. उसके रिश्तेदारों ने संदिग्ध मौत का मामला दर्ज कराया है और हल्लिमिसुरु पुलिस स्टेशन में संदिग्ध मौत का मामला दर्ज किया गया है. उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए होलनारसिपुरा तालुक अस्पताल ले जाया गया है.
ठीक इसी तरह हासन की 22 साल की एक युवा मां की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. दिल का दौरा पड़ने से होने वाली मौतों में खतरनाक बढ़ोतरी को उजागर करने वाली एक और दुखद घटना में हासन की 22 साल की महिला अक्षिता की शिवमोग्गा जिले में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. इस युवा मां ने डेढ़ महीने पहले ही बच्चे को जन्म दिया था. प्रसव के बाद की देखभाल के लिए अक्षिता शिवमोग्गा के अयानूर में अपने मायके में थी.
अक्षिता मूल रूप से हासन के कोमेनाहल्ली की रहने वाली थी. उसको पिछली रात सीने में दर्द हुआ और उसने हासन से अपने पति को अपने पास बुलाया था. दुखद बात यह है कि कल सुबह जब उसे एम्बुलेंस से अयानूर अस्पताल ले जाया जा रहा था, तो रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. यह दुर्भाग्यपूर्ण मौत पूरे क्षेत्र में, खासकर युवा व्यक्तियों में दिल के दौरे के बढ़ते मामलों में इजाफा करती है.
Rakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in ...और पढ़ें
Rakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in ...
और पढ़ें