Last Updated:July 01, 2025, 16:45 IST
बांसवाड़ा - डूंगरपुर लोकसभा सीट से भारत आदिवासी पार्टी के सांसद राजकुमार रोत ने आदिवासी बहुल डूंगरपुर जिले में गुटखे की खपत को लेकर बड़ा दावा किया है. अपने फेसबुक पर पर सांसद राजकुमार ने लिखा कि डूंगरपुर जिले क...और पढ़ें

गांव में भ्रमण के दौरान सामने आई असलियत (इमेज- फाइल फोटो)
बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा सीट से भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) के सांसद राजकुमार रोत ने डूंगरपुर जिले में गुटखे की भारी खपत को लेकर सनसनीखेज खुलासा किया है. सांसद ने अपनी फेसबुक पोस्ट में दावा किया कि डूंगरपुर जिले के लोग प्रतिदिन करीब 1 करोड़ रुपये और सालाना 360 करोड़ रुपये का गुटखा खा रहे हैं. उन्होंने एक गुटखा कंपनी के विज्ञापन की टैगलाइन “इसके दाने-दाने में कैंसर का दम है” पर कटाक्ष करते हुए लोगों से गुटखा छोड़ने की अपील की है
राजकुमार रोत ने अपनी फेसबुक पोस्ट में बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण के दौरान उन्हें गुटखे की खपत की चौंकाने वाली हकीकत पता चली. डूंगरपुर जिले के एक गांव की छोटी-सी दुकान पर लटके गुटखे के पाउच देखने के बाद उन्होंने दुकानदार से इसकी बिक्री की जानकारी ली. दुकानदार ने बताया कि वह प्रतिदिन औसतन 1200 रुपये का गुटखा बेचता है. सांसद ने अनुमान लगाया कि एक ग्राम पंचायत में औसतन 25 से 30 छोटी-बड़ी दुकानें होती हैं और जिले की 353 ग्राम पंचायतों के हिसाब से ऐसी दुकानों की संख्या 8,500 से अधिक है. इस आधार पर, यदि एक दुकान प्रतिदिन 1200 रुपये का गुटखा बेचती है, तो पूरे जिले में रोजाना 1 करोड़ रुपये से अधिक और सालाना लगभग 360 करोड़ रुपये का गुटखा खपत हो रहा है.
स्वास्थ्य के लिए खतरा
गुटखा और तंबाकू उत्पादों का सेवन कैंसर, विशेष रूप से मुंह और गले के कैंसर का प्रमुख कारण है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, भारत में तंबाकू से संबंधित बीमारियों के कारण हर साल लाखों लोग अपनी जान गंवाते हैं. डूंगरपुर जैसे आदिवासी बहुल क्षेत्रों में शिक्षा और जागरूकता की कमी के कारण गुटखे का सेवन आम है. सांसद राजकुमार रोत ने अपनी पोस्ट में गुटखे को “कैंसर का दम” बताते हुए इसके दुष्परिणामों के प्रति लोगों को सचेत किया. उन्होंने कहा कि यह ना केवल स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, बल्कि आर्थिक रूप से भी परिवारों को बर्बाद कर रहा है.
प्रशासन पर लगाया आरोप
सांसद ने जिला प्रशासन और पुलिस पर गुटखा बिक्री पर रोक लगाने में निष्क्रियता का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि डूंगरपुर में गुटखा खुलेआम और धड़ल्ले से बिक रहा है, लेकिन प्रशासन इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा. राजस्थान में गुटखा और तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबंध के बावजूद, अवैध रूप से इनकी बिक्री जारी है. सांसद ने कहा कि बीएपी इस मुद्दे को गंभीरता से ले रही है और जल्द ही नशा मुक्ति के लिए जन जागरण अभियान शुरू करेगी। इस अभियान में युवाओं, महिलाओं और सामाजिक संगठनों को शामिल करने की योजना है.
न्यूज 18 में बतौर सीनियर सब एडिटर काम कर रही हूं. रीजनल सेक्शन के तहत राज्यों में हो रही उन घटनाओं से आपको रूबरू करवाना मकसद है, जिसे सोशल मीडिया पर पसंद किया जा रहा है. ताकि कोई वायरल कंटेंट आपसे छूट ना जाए.
न्यूज 18 में बतौर सीनियर सब एडिटर काम कर रही हूं. रीजनल सेक्शन के तहत राज्यों में हो रही उन घटनाओं से आपको रूबरू करवाना मकसद है, जिसे सोशल मीडिया पर पसंद किया जा रहा है. ताकि कोई वायरल कंटेंट आपसे छूट ना जाए.
Location :
Dungarpur,Rajasthan