Bangladesh Protest: बांग्लादेश संकट को लेकर JDU की ममता बनर्जी को बड़ी नसीहत

1 month ago
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल फोटो) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल फोटो)

पटना. बांग्लादेश में शेख हसीना के इस्तीफे और उसके बाद की घटनाओं को लेकर बिहार में सुरक्षा व्यवस्था को अलर्ट पर रखा गया है. बांग्लादेश से लगी सीमावर्ती इलाकों में बिहार पुलिस सघन जांच अभियान में जुट गई है. इस बीच देश में भारत की वर्तमान नरेंद्र मोदी सरकार को लेकर विपक्षी पार्टियों और उनके समर्थकों की ओर से तरह की नैरेटिव गढ़ने की कोशिशें भी जारी हैं. बांग्लादेश में तख्तापलट की घटना को भारत में संदर्भ में जोड़ते हुए इसको लेकर सोशल मीडिया में पोस्ट किये जा रहे हैं. वहीं, सत्ताधारी एनडीए के नेता पड़ोसी लोकतांत्रिक देश में हुई इस अप्रत्याशित घटना को लेकर सकते में हैं और भारत में विपक्षी नेताओं के बयानों पर चिंता व्यक्त कर रहे हैं. इस क्रम में एनडीए सरकार की अहम सहयोगी जदयू ने अपनी चिंता जताई है.

बांग्लादेश में सरकार को अपदस्थ करने और वहां हो रही हिंसा की घटनाओं को लेकर जेडीयू ने चिंता जताई है. जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा, ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि अतिवादी ताकतों के संरक्षण में तख्ता पलट हुआ है. वर्ष 1971 में भी बड़ी संख्या में शरणार्थी नॉर्थ ईस्ट पश्चिम बंगाल और दूसरे इलाकों में आए थे और भारत में इससे बड़ी समस्या पैदा हुई थी. केसी त्यागी ने सवालिया लहजे में पूछा है कि क्या घुसपैठ की घटनाएं कश्मीर की तर्ज पर यहां डिस्टर्ब करने के लिए आयोजित की जाएगी? ये भारत की सुरक्षा के लिए यह शुभ लक्षण नहीं हैं.

के सी त्यागी की ममता बनर्जी को सलाह देते हुए कहा है कि ममता बनर्जी को केंद्र का विरोध छोड़कर जो संभावित खतरा शरणार्थी और आतंकवादियों से है, केंद्र से सहयोग कर उसको रोकना चाहिए. बता दें कि शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने बांग्लादेश प्रोटेस्ट पर कहा कि शेख हसीना ने लोकतंत्र की आड़ में तानाशाही चलाई. लोकतंत्र के नाम पर तानाशाही चलाने और देश की आजादी को खतरे में डालने वालों को देश की जनता माफ नहीं करती. बांग्लादेश में जो हुआ उससे हमारे देश के नेताओं को सबक लेना चाहिए.

वहीं, बांग्लादेश में हो रहे घटनाक्रम पर विपक्ष के नेगेटिव नैरेटिव के बीच बिहार सरकार भी अलर्ट है और इसको लेकर मंत्री विजय चौधरी ने कहा भारत सरकार के साथ-साथ बिहार सरकार भी पूरी तरह से सतर्क है. सभी बातों पर निगाह रखी जा रही है. बांग्लादेश की अंतरराष्ट्रीय सीमा बिहार से लगी हुई है, इस वजह से बिहार की चिंता है और हमारी सरकार भी पूरी तरह से सजग है. घुसपैठ पर भी पूरी नजर रखी जा रही है.

इस बीच बिहार पुलिस मुख्यालय ने बांग्लादेश की स्थिति को लेकर बड़ा आदेश जारी किया है और सुरक्षा बलों को सीमावर्ती इलाकों में अलर्ट पर रहने को कहा गया है. बिहार के सीमावर्ती क्षेत्रों में सतर्कता के साथ पेट्रोलिंग बढ़ाने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की जानकारी होने पर तत्काल पूलिस को सूचित करने की लोगों से भी अपील की गई है. पुलिस मुख्यालय ने लोगों से अपील जारी कर कहा है कि स्थानीय थाना जिला पुलिस कार्यालय के टोल फ्री नंबर पर 14432 डायल 112 पर जानकारी दें. लोगों को अफवाह से बचने की अपील भी की गई है.

FIRST PUBLISHED :

August 6, 2024, 14:17 IST

Read Full Article at Source