Last Updated:July 04, 2025, 07:23 IST
BJP President News: जेपी नड्डा का कार्यकाल जून 2023 में ही खत्म होने वाला था, मगर लोकसभा चुनाव के कारण बढ़ा दिया गया था. लेकिन अगले अध्यक्ष को लेकर अब भी सस्पेंस बरकरार है.

जेपी नड्डा का कार्यकाल जून 2023 में ही खत्म होने वाला था, लेकिन अगले अध्यक्ष को लेकर अब भी सस्पेंस बरकरार है.
BJP President News: भाजपा यानी भारतीय जनता पार्टी का अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा? यह सवाल सबके मन में है. नए पार्टी चीफ को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है. भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष कब और कौन होगा, इस पर सस्पेंस बरकरार है. इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. सूत्रों की मानें तो भाजपा किसी महिला को अपना अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त कर सकती है. अगर ऐसा होता है तो यह भाजपा के इतिहास में पहली बार होगा, जब पार्टी की कमान किसी महिला के हाथ में होगी. यानी भाजपा को पहली महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल सकती है. इसके लिए कई नाम चर्चा में भी हैं.
इंडिया टुडे ने सूत्रों के हवाले से दावा किया कि भाजपा को पहली महिला अध्यक्ष मिल सकता है. इसके लिए पार्टी के कई सीनियर नेता विचार-विमर्श कर रहे हैं. जिन नामों पर चर्चा की जा रही है, उनमें निर्मला सीतारमण, डी पुरंदेश्वरी और वनथी श्रीनिवासन हैं. सबसे आगे चल रहे उम्मीदवारों में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी हैं, जिन्होंने हाल ही में पार्टी मुख्यालय में भाजपा के मौजूदा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और महासचिव बीएल संतोष के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की थी. उनका नाम एक मजबूत दावेदार के रूप में देखा जा रहा है. अभी भाजपा चीफ जेपी नड्डा हैं. मौजूदा चीफ के रूप में जेपी नड्डा का कार्यकाल जनवरी 2023 में समाप्त हो गया था, मगर पार्टी ने लोकसभा चुनावों तक पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए उनका कार्यकाल जून 2024 तक बढ़ा दिया था.
Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...और पढ़ें
Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...
और पढ़ें
Location :
Delhi,Delhi,Delhi