Last Updated:July 04, 2025, 13:12 IST
New Mutual Fund : शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड में निवेश करने वालों के लिए एक नया विकल्प खुल गया है. इस नए फंड ऑफर में पैसे लगाने वालों को दुनिया की कई बड़ी मल्टीनेशनल कंपनियों से एकसाथ मुनाफा कमाने का मौका मि...और पढ़ें

निप्पॉन इंडिया के नए फंड ऑफर में 16 जुलाई तक निवेश कर सकते हैं.
हाइलाइट्स
निप्पॉन इंडिया एमएनसी फंड 2 जुलाई को खुला है16 जुलाई तक सस्ते निवेश का मौका मिलेगाफंड में कई ग्लोबल कंपनियों से मुनाफा कमाने का अवसरनई दिल्ली. भारत अब चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और दुनियाभर की कंपनियां भारत का रुख भी कर रही हैं. उनका मकसद न सिर्फ भारतीय शेयर बाजार के बढ़ते आकार का फायदा उठाना है, बल्कि यहां अपनी फैक्ट्रियां लगाकर कम कीमत में प्रोडक्ट बनाना भी है. देश में कारोबारी सुगमता के बढ़ते बीच आम आदमी को भी इन ग्लोबल कंपनियों का फायदा मिलने लगा है. रोजगार सृजन तो होता ही है, शेयर बाजार से जुड़े निवेशकों को भी इसका लाभ मिल रहा. इस बीच बाजार में एक ऐसा म्यूचुअल फंड भी आया है, जो एक ही जगह पैसे लगाने पर निवेशकों को कई कंपनियों का फायदा दिलाता है.
म्यूचुअल फंड का यह नया फंड ऑफर लॉन्च किया है निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड ने. इसका नाम है निप्पॉन इंडिया एमएनसी फंड, जिससे निवेशकों को एक ही फंड के जरिये दुनिया की कई बड़ी कंपनियों में निवेश करने का मौका मिलेगा. न्यू फंड ऑफर (NFO) 2 जुलाई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है और 16 जुलाई को बंद होगा. निप्पॉन इंडिया एमएनसी फंड बहुराष्ट्रीय कंपनियों में निवेश करेगा, जिसमें ऐसी कंपनियां शामिल हैं जो भारत में पंजीकृत हैं लेकिन एक से अधिक देशों में काम करती हैं. हिंदुस्तान यूनिलीवर, कोलगेट-पामोलिव, एबॉट इंडिया, सीमेंस, बॉश और नेस्ले ऐसी ही कुछ कंपनियों के उदाहरण हैं.
अच्छे रिटर्न की पूरी उम्मीद
निप्पॉन इंडिया एमएनसी फंड में अल्फा रिटर्न देने की क्षमता है, क्योंकि एमएनसी अच्छे प्रदर्शन ट्रैक रिकॉर्ड वाले वैश्विक ब्रांड हैं. उनकी मजबूत अंतरराष्ट्रीय उपस्थिति है, वे रिसर्च एंड डेवलपमेंट में निवेश करते हैं. इन कंपनियों की मजबूत बैलेंस शीट और ग्लोबल लेवल पर बढ़ते कारोबार की वजह से मोटा रिटर्न मिलने की पूरी संभावना रहती है. इसके अलावा कंपनी का संचालन सरकारी नीतियों के अनुकूल होने के साथ इकनॉमी की बढ़ती ग्रोथ का भी फायदा मिलता है.
सरकारी योजनाएं भी मददगार
ऐसे फंड को भारत के उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना (पीएलआई) जैसी सरकारी पहल का भी लाभ मिलता है. साथ ही डिजिटलीकरण की ओर बढ़ते मजबूत कदम और लोगों की बढ़ती इनकम के साथ कामगार वर्ग की आबादी का बड़ा हिस्सा भारत में काम करने वाली बहुराष्ट्रीय कंपनियों में काम करता है. निप्पॉन इंडिया एमएनसी फंड निवेशकों को दोहरा लाभ देता है, क्योंकि यह फंड भारत में वैश्विक ब्रांडों और ग्लोबल ऑपरेशनल वाली भारतीय कंपनियों में निवेश करता है. इस फंड का उद्देश्य भारत के विकास के साथ मिलकर आम निवेशकों को भी मुनाफा दिलाना है.
किन सेक्टर्स पर खास निगाह
यह फंड भारत में अवसरों का लाभ उठाने वाली उच्च वृद्धि वाली बहुराष्ट्रीय कंपनियों और ग्लोबल व्यवसायों पर केंद्रित भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनियों पर अपना निवेश केंद्रित करेगा. यह कई भौगोलिक क्षेत्रों में मजबूत ब्रांड पहचान वाले नेताओं और कम कर्ज के साथ स्वस्थ बैलेंस शीट वाली बहुराष्ट्रीय कंपनियों की भी पहचान करेगा. निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड की नजर खासकर आईटी, फार्मा, ऑटोमोबाइल, कंज्यूमर, सीमेंट, मेटल और औद्योगिक विनिर्माण क्षेत्र की मल्टीनेशनल कंपनियों पर है.
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...
और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi