PM मोदी और फिनलैंड के राष्ट्रपति की बातचीत: यूक्रेन युद्ध, FTA और टेक पर फोकस

5 hours ago

Last Updated:August 27, 2025, 22:53 IST

 यूक्रेन युद्ध, FTA और टेक पर फोकसPM मोदी और फिनलैंड के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर स्टब ने फोन पर की बात. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फिनलैंड के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर स्टब के बीच बुधवार को फोन पर अहम बातचीत हुई. दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की और वैश्विक चुनौतियों से लेकर उभरती तकनीकों तक कई मुद्दों पर चर्चा की. राष्ट्रपति स्टब ने वॉशिंगटन में हाल ही में हुई बैठकों पर अपने विचार साझा किए. इन बैठकों में यूरोप, अमेरिका और यूक्रेन के नेताओं ने यूक्रेन संघर्ष के समाधान पर चर्चा की थी. राष्ट्रपति स्टब ने कहा कि यह प्रयास युद्ध खत्म करने और स्थिरता बहाल करने की दिशा में महत्वपूर्ण हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने दोहराया कि भारत हमेशा से संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान और शीघ्र शांति की बहाली का समर्थन करता आया है. मोदी ने स्पष्ट किया कि युद्ध का कोई सैन्य समाधान नहीं हो सकता और बातचीत ही एकमात्र रास्ता है. बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने भारत-फिनलैंड संबंधों की प्रगति पर भी चर्चा की. क्वांटम टेक्नोलॉजी, 6जी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, साइबर सुरक्षा और सतत विकास जैसे क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करने पर सहमति बनी.

Had a good conversation with President Alexander Stubb. Finland is a valued partner in the EU. Discussed ways to strengthen cooperation in key sectors such as trade, technology and sustainability. Exchanged perspectives on the ongoing efforts for peaceful resolution of the…

राष्ट्रपति स्टब ने भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौते (India-EU FTA) के शीघ्र निष्कर्ष का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि यह समझौता दोनों पक्षों के लिए लाभकारी होगा. इसके साथ ही उन्होंने 2026 में भारत में आयोजित होने वाले AI Impact Summit की सफलता के लिए भी समर्थन जताया. प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति स्टब को जल्द भारत यात्रा का आमंत्रण दिया. दोनों नेताओं ने यह भी सहमति जताई कि वे निरंतर संपर्क में रहेंगे.

यूक्रेन युद्ध पर अंतरराष्ट्रीय कोशिशें

रूस-यूक्रेन युद्ध को रोकने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में अलास्का में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से कई घंटों तक मुलाकात की थी. इस मुलाकात पर पूरी दुनिया की नजर थी, लेकिन बैठक से निर्णायक समाधान नहीं निकल पाया. बैठक के बाद पुतिन ने कहा कि बातचीत रचनात्मक रही और परस्पर सम्मान का माहौल रहा. उन्होंने ट्रंप को “एक पड़ोसी और भरोसेमंद साथी” बताया. पुतिन ने कहा कि दोनों पक्ष परिणाम हासिल करने के लिए दृढ़ थे और आगे भी संवाद जारी रहेगा.

Deepak Verma

Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...और पढ़ें

Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

August 27, 2025, 22:53 IST

homenation

PM मोदी और फिनलैंड के राष्ट्रपति की बातचीत: यूक्रेन युद्ध, FTA और टेक पर फोकस

Read Full Article at Source