युवक को 4 बदमाशों ने घेरकर सीने में मार दी थी गोली, अब मुख्य आरोपी का एनकाउंर

3 hours ago

Last Updated:October 25, 2025, 08:50 IST

Gaya Encounter : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीख नजदीक आ गई है. इस बीच गया जिले में अपराधियों के खिलाफ पुलिस की सख्ती बढ़ती जा रही है. गुरारू थाना क्षेत्र में पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में कुख्यात बदमाश बंटी पासवान के दोनों पैरों में गोली लग गई. यह कार्रवाई दीपावली के दिन हुई युवक की सरेआम की हत्या की गुत्थी सुलझाने के सिलसिले में की गई.

युवक को 4 बदमाशों ने घेरकर सीने में मार दी थी गोली, अब मुख्य आरोपी का एनकाउंरगया में सुबाब पासवान हत्याकांड: मुठभेड़ में बंटी पासवान घायल

गया. दीपावली के दिन की वो घटना याद होगी आपको जब एक युवक को चार युवकों ने घेर कर मार दिया था. इन हत्यारों में एक ने युवक के सिर पर पिस्टल लगा रखा था तो दूसरे ने युवक के सीने पर सामने से गोली मार दी थी. युवक के गिर जाने के बाद भी बदमाशों ने युवक को गोली मारी जिससे की उससे जीवित बचने की कोई गुंजाइश नहीं बचे. इस घटना से गया पुलिस की काफी किरकिरी हो गई थी, लेकिन अब इन आरोपियों में एक का एनकाउंटर कर दिया गया है और वह घायल है. इसके साथ ही दो अन्य अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि इस मामले में एक की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी थी.

दरअसल, बिहार चुनाव से पहले बिहार के गया जिले में पुलिस की सख्ती बढ़ गई है. इसी क्रम में गुरुवार देर रात पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में कुख्यात बदमाश बंटी पासवान गोली लगने से घायल हो गया. गया पुलिस की यह कार्रवाई गुरारू थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात तो तब हुई जब अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक अपराधी बंटी पासवान के दोनों पैरों में गोली लगी. पुलिस ने मौके से दो अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया. वहीं, इस मामले में पहले से एक अपराधी की गिरफ्तारी हो चुकी थी. इस तरह अब तक कुल चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

दीपावली के दिन हुई थी सुबाब पासवान की हत्या

गया पुलिस ने मौके से दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी थी. यह कार्रवाई उस हत्याकांड से जुड़ी है जो दीपावली के दिन गया कोतवाली थाना क्षेत्र के बैरागी मोहल्ले में हुई थी. चार अपराधियों ने मिलकर सुबाब उर्फ छोटू पासवान की गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस तभी से आरोपियों की तलाश में थी. मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ में हत्या की वजह सामने आई है.

घायल अपराधी ने किया खुलासा, बदले में दी थी हत्या

मुठभेड़ में घायल बंटी पासवान को मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं उसने पुलिस के सामने हत्या की बात स्वीकार की है. बंटी ने बताया कि घटना से एक दिन पहले सुबाब और उसके भाइयों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी. इसी रंजिश में हमने दीपावली की सुबह अपने दोस्तों के साथ उसे गोली मार दी.

मेयर पर लगाए गए आरोपों को किया खारिज

मृतक के पिता ने इस हत्या में गया के मेयर गणेश पासवान की संलिप्तता का आरोप लगाया था. हालांकि, घायल अपराधी बंटी पासवान ने पुलिस पूछताछ में इस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया. उसने कहा कि इसमें किसी का हाथ नहीं है, हमारे बीच पुरानी लड़ाई थी. उसके पिता अब इस मुद्दे को राजनीतिक रूप दे रहे हैं.

Vijay jha

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...

और पढ़ें

First Published :

October 25, 2025, 08:50 IST

homebihar

युवक को 4 बदमाशों ने घेरकर सीने में मार दी थी गोली, अब मुख्य आरोपी का एनकाउंर

Read Full Article at Source