फरवरी में होगी CTET परीक्षा, सीबीएसई ने बता दी डेट, ctet.nic.in पर देखें अपडेट

2 hours ago

Last Updated:October 25, 2025, 08:02 IST

CBSE CTET 2026 Date: सीबीएसई ने सीटीईटी 2026 परीक्षा की डेट जारी कर दी है. सीटीईटी परीक्षा पैटर्न और मार्किंग स्कीम ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर चेक कर सकते हैं.

फरवरी में होगी CTET परीक्षा, सीबीएसई ने बता दी डेट, ctet.nic.in पर देखें अपडेटCBSE CTET 2026 Date: सीटीईटी परीक्षा 08 फरवरी 2026 को होगी

नई दिल्ली (CBSE CTET 2026 Date). केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा भारत में केंद्रीय विद्यालय संगठन, नवोदय विद्यालय समिति और केंद्र सरकार के अन्य संबद्ध स्कूलों में कक्षा I से VIII तक के शिक्षकों की नियुक्ति के लिए अनिवार्य योग्यता है. यह परीक्षा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाती है. इसका मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि शिक्षण मानकों का पालन हो और योग्य उम्मीदवार ही टीचर बनें. CBSE आमतौर पर साल में दो बार सीटीईटी परीक्षा आयोजित करता है. सीबीएसई सीटीईटी परीक्षा 08 फरवरी 2026 को होगी.

शिक्षण के क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए CTET महत्वपूर्ण पड़ाव है. सीटीईटी परीक्षा शिक्षकों की योग्यता का आकलन करती है. सीटीईटी सिलेबस में बाल विकास और शिक्षाशास्त्र, भाषा कौशल, गणित और पर्यावरण अध्ययन जैसे विषय शामिल होते हैं. सीबीएसई सीटीईटी परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षक पदों के लिए आवेदन करने का अवसर मिलता है. इससे उनके प्रोफेशनल डेवलपमेंट को नई दिशा मिलती है. सीटीईटी प्रमाण पत्र जीवनभर के लिए वैध है.

फरवरी में होगी सीबीएसई सीटीईटी परीक्षा

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीटीईटी फरवरी 2026 सत्र के लिए परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है. सीटीईटी 2026 (21वां संस्करण) का आयोजन 08 फरवरी 2026 (रविवार) को किया जाएगा. यह परीक्षा दिसंबर 2025 सत्र के रूप में आयोजित की जा रही है, जो अब फरवरी 2026 में होगी. सीटीईटी परीक्षा में दो पेपर होते हैं. उम्मीदवार अपनी योग्यता के अनुसार किसी एक या दोनों पेपर के लिए आवेदन कर सकते हैं. यह परीक्षा ऑफलाइन मोड (पेन और पेपर) में होती है.

सीटीईटी परीक्षा पैटर्न 2026

सीटीईटी के दोनों पेपर में बहुविकल्पीय प्रश्न (Multiple Choice Questions – MCQs) होते हैं. हर पेपर में 150 प्रश्न पूछे जाते हैं. इसमें हर प्रश्न 1 अंक का होता है. इसलिए सीटीईटी पेपर कुल 150 अंकों का होता है. सीटीईटी के हर पेपर के लिए 2 घंटे 30 मिनट का समय दिया जाता है. सीटीईटी परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं की जाती है. सीटीईटी पेपर-I और पेपर-II, दोनों एक ही दिन दो अलग-अलग शिफ्ट में आयोजित किए जाते हैं. इसका मतलब है कि सीटीईटी के दोनों पेपर 08 फरवरी 2026 को होंगे.

यहां देखें लेटेस्ट अपडेट्स

सीटीईटी 2026 परीक्षा से संबंधित सभी ऑफिशियल और लेटेस्ट अपडेट्स सीबीएसई सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट https://ctet.nic.in पर चेक कर सकते हैं. यहीं पर सीटीईटी पात्रता मानदंड, पाठ्यक्रम, परीक्षा शुल्क और आवेदन प्रक्रिया का पूरा विवरण भी दिया गया है. इसके अलावा आवेदन पत्र भरने के लिए डायरेक्ट लिंक भी इसी वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. सीटीईटी एडमिट कार्ड परीक्षा से लगभग 2 हफ्ते पहले जारी किया जाता है. परीक्षा के बाद उत्तर कुंजी और अंतिम परिणाम भी इसी पोर्टल पर घोषित किए जाते हैं.

Deepali Porwal

With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi...और पढ़ें

With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi...

और पढ़ें

First Published :

October 25, 2025, 08:02 IST

homecareer

फरवरी में होगी CTET परीक्षा, सीबीएसई ने बता दी डेट, ctet.nic.in पर देखें अपडेट

Read Full Article at Source