द्रौपदी मुस्लिम नहीं थी, लेकिन उसके भी कपड़े उतारे... नीतीश पर महबूबा का हमला

1 hour ago

Last Updated:December 19, 2025, 17:04 IST

Naqab Controversy: महबूबा मुफ्ती ने कहा कि द्रौपदी मुसलमान नहीं थी, लेकिन उसके भी कपड़े उतारे गए थे और उस टाइम भी लोग हंस रहे थे और आज भी गिरिराज जैसे लोग हंस रहे हैं लेकिन हमें नीतीश कुमार जी जैसे लोगों से तो ऐसी उम्मीद नहीं थी.

द्रौपदी मुस्लिम नहीं थी, लेकिन उसके भी कपड़े उतारे... नीतीश पर महबूबा का हमलामहबूबा मुफ्ती ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार की हरकत पर निराशा जताई. (फाइल फोटो)

श्रीनगर. पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा कि 2019 से जम्मू-कश्मीर बेहद कठिन हालात से गुजर रहा है. उन्होंने कहा कि पीडीपी ने हमेशा लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने और उनकी जमीन की हिफ़ाज़त करने की कोशिश की है जैसा कि कल पुलवामा में किया गया. महबूबा मुफ्ती ने आरोप लगाया कि लोगों की आवाज़ नहीं सुनी गई, इसलिए घरों के ध्वस्तीकरण हो रहे हैं. उन्होंने ज़ोर देते हुए कहा, “जमीन हमारा अधिकार है और इसकी रक्षा करना ज़रूरी है.” इस मुद्दे पर उन्होंने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से हस्तक्षेप करने और पीडीपी द्वारा विधानसभा में पेश किए गए बिल पर पुनर्विचार करने की अपील की.

बिहार के मख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर टिप्पणी करते हुए महबूबा मुफ्ती ने कहा कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है, यह गांधी का देश है, जिन्होंने इस देश के लिए अपने प्राण न्योछावर किए. उन्होंने अफ़सोस जताते हुए कहा कि आज कुछ नेता इन मूल्यों से दूर जाते दिख रहे हैं. उन्होंने कहा, “जब गिरिराज सिंह जैसे नेता विभाजनकारी बयान और आचरण अपनाते हैं, तो यह राम राज्य से ज़्यादा कौरव राज्य जैसा लगता है जहां अन्याय हावी होता है और महिलाओं का अपमान किया जाता है.”

महबूबा मुफ्ती ने महाभारत में द्रौपदी के चीरहरण का उदाहरण देते हुए कहा कि नैतिक पतन तब शुरू होता है जब अपमान को सामान्य बना दिया जाता है और सार्वजनिक रूप से उस पर तालियां बजाई जाती हैं. उन्होंने कहा कि गरिमा और समानता के प्रति असंवेदनशील सोच बेहद चिंताजनक है. उन्होंने आगे कहा, “जो नेता लगातार ऐसे नैरेटिव को बढ़ावा देते हैं, उनसे मुझे कोई उम्मीद नहीं है.” साथ ही उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निराशा जताते हुए कहा कि ज़िम्मेदारी के पद पर होने के नाते उन्हें कार्रवाई करनी चाहिए थी.

About the Author

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

Location :

Srinagar,Jammu and Kashmir

First Published :

December 19, 2025, 17:04 IST

homenation

द्रौपदी मुस्लिम नहीं थी, लेकिन उसके भी कपड़े उतारे... नीतीश पर महबूबा का हमला

Read Full Article at Source