बीजेपी को कहां से मिले 4 एक्‍स्‍ट्रा वोट, J&K राज्‍यसभा चुनाव में बड़ा रहस्‍य

10 hours ago

Last Updated:October 24, 2025, 23:54 IST

Jammu Kashmir Rajya Sabha Elections: जम्मू-कश्मीर राज्यसभा चुनाव में नेशनल कांफ्रेंस ने तीन सीटें जीतीं, सत शर्मा को 32 वोट मिलने पर क्रॉस वोटिंग के आरोप लगे, उमर अब्दुल्ला ने इनकार किया, सज्जाद लोन ने सवाल उठाए.

बीजेपी को कहां से मिले 4 एक्‍स्‍ट्रा वोट, J&K राज्‍यसभा चुनाव में बड़ा रहस्‍यजम्‍मू कश्मीर में बीजेपी कम वोट होने के बाद भी एक सदस्‍य जिता ले गई. (PTI)

जम्मू-कश्मीर में राज्यसभा की चार सीटों पर हुए मतदान ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. घोषित नतीजों में सत्ताधारी नेशनल कांफ्रेंस ने तीन सीटें हासिल कीं, लेकिन चौथी सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार सत शर्मा की जीत ने सवालों का सैलाब ला दिया. सत शर्मा को 20 वोट मिले, जबकि पार्टी के पास महज 28 विधायक हैं. ये चार अतिरिक्त वोट कहां से आए? क्या यह क्रॉस मतदान का खेल है? पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्‍यक्ष सज्जाद लोन ने सोशल मीडिया पर खुला आरोप लगाया कि नेशनल कांफ्रेंस के कुछ विधायकों ने बीजेपी के पक्ष में क्रॉस वोटिंग की. जबक‍ि मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने साफ इनकार किया है.

सज्‍जाद लोन ने एक्‍स पर लिखा, मैंने उमर अब्‍दुल्‍ला का ट्वीट पढ़ा जिसमें उन्होंने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के किसी विधायक ने क्रॉस वोटिंग नहीं की. लेकिन मैं पूछना चाहता हूं कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो उम्मीदवार 3 को 31 वोट और उम्मीदवार 4 को सिर्फ 28 वोट कैसे मिले? अगर कोई क्रॉस वोटिंग नहीं हुई होती, तो मुकाबला टाई रहता. अगर वाकई गंभीरता से कोशिश की जाती, तो उम्मीदवार 3 को 30 वोट और उम्मीदवार 4 को 29 वोट मिलते, जो बीजेपी के 28 वोटों से ज्‍यादा होते. कृपया बताइए कि फिर नेशनल कांफ्रेंस चौथी सीट कैसे जीत सकती थी, जब उन्होंने अपने उम्मीदवार के लिए सिर्फ 28 वोट छोड़े? ज्‍यादा से ज्‍यादा तो टाई ही हो सकता था. लोन के इस बयान से संकेत मिलते हैं कि उन्हें शक है कि नेशनल कांफ्रेंस के कुछ विधायकों ने बीजेपी उम्मीदवार सती शर्मा के पक्ष में क्रॉस वोटिंग की.

I read @OmarAbdullah tweet stating that nobody from NC cross voted.

I beg to ask why poll 31 votes for candidate 3. And leave just 28 votes for candidate 4. Had there been no cross voting there would have been a tie.

A serious effort would have meant 30 votes for candidate 3.…

उमर अब्दुल्ला की सफाई

दूसरी ओर, नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने तुरंत सफाई दी और कहा कि पार्टी के किसी भी विधायक ने क्रॉस वोटिंग नहीं की. उन्होंने कहा, हमारे सभी विधायक पार्टी लाइन पर रहे. अगर किसी को शक है, तो वह इलेक्‍शन कमीशन की जांच में साबित हो जाएगा. लेकिन यह आरोप सिर्फ ध्यान भटकाने के लिए लगाए जा रहे हैं.

32 वोटों पर क्यों उठे सवाल?
दरअसल, जम्मू-कश्मीर विधानसभा में फिलहाल BJP के 28 विधायक हैं. ऐसे में सत शर्मा को मिले 32 वोटों ने विपक्षी दलों में चर्चा छेड़ दी है कि आखिर ये चार अतिरिक्त वोट कहां से आए? दो संभावनाएं बताई जा रही हैं, पहली या तो NC के कुछ विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की, और दूसरी या तो कुछ निर्दलीय विधायकों ने BJP को समर्थन दिया.

कांग्रेस और पीडीपी के नेताओं ने कहा कि यह मामला सिर्फ संख्याओं का नहीं, बल्कि सियासी निष्ठा का भी सवाल है. पीडीपी प्रवक्ता ने कहा, अगर 28 की ताकत से बीजेपी को 32 वोट मिल रहे हैं, तो साफ है कि कुछ बड़ा खेल हुआ है.

बीजेपी ने क्या कहा?
बीजेपी नेताओं ने विपक्ष के आरोपों को पूरी तरह खारिज कर दिया। पार्टी प्रवक्ता ने कहा, BJP की जीत लोकतांत्रिक प्रक्रिया का नतीजा है. कई निर्दलीय विधायकों ने विकास और स्थिरता के एजेंडे पर भरोसा जताया है. इसमें कोई गड़बड़ी नहीं है.

Gyanendra Mishra

Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for 'Hindustan Times Group...और पढ़ें

Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for 'Hindustan Times Group...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Jammu,Jammu and Kashmir

First Published :

October 24, 2025, 23:54 IST

homenation

बीजेपी को कहां से मिले 4 एक्‍स्‍ट्रा वोट, J&K राज्‍यसभा चुनाव में बड़ा रहस्‍य

Read Full Article at Source