Last Updated:October 25, 2025, 06:40 IST
California Truck Crash: कैलिफोर्निया के ओंटारियो में जशनप्रीत सिंह की गिरफ्तारी से पंजाब के पुराना शाला गांव में मातम पसरा हुआ है. परिवार का कहना है कि जश्नप्रीत नशे का सेवन नहीं करता था. साथ ही सरकार से कानूनी मदद की अपील भी की है.
जश्नप्रीत सिंह का ट्रक कैलिफोर्निया में जिस वक्त हादसे का शिकार हुआ, बताया जाता है कि वे उस वक्त ड्रग्स लिए हुए थे. इस एक्सीडेंट में 3 लोगों की मौत हो गई थी.California Truck Crash: अमेरिका के कैलिफोर्निया में हुए भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत और कई के घायल होने के बाद गिरफ्तार किए गए भारतीय ट्रक ड्राइवर जशनप्रीत सिंह के परिवार पर गम का पहाड़ टूट पड़ा है. पंजाब के गुरदासपुर जिले के पुराना शाला गांव में मातम पसरा हुआ है. जशनप्रीत के परिवार को यकीन नहीं है कि वह नशे में था, जैसा अमेरिकी मीडिया रिपोर्टों में दावा किया जा रहा है.
परिवार का कहना है कि जशनप्रीत एक अमृतधारी सिख है, जिसने कभी शराब या नशा नहीं छुआ और न ही उसका सेवन किया. उसका जीवन अनुशासन और सिख रीति-रिवाजों के अनुसार बीतता था. उसके मामा गुरबक्श सिंह ने कहा, ‘वह धार्मिक और भगवान से डर रखने वाला लड़का है. जो भी हुआ वह महज एक हादसा रहा होगा, लापरवाही नहीं. हम पीड़ित परिवारों के लिए प्रार्थना करते हैं, लेकिन सरकार से हमारे बच्चे को बचाने की अपील भी करते हैं.’ बता दें कि अमृतधारी सिख वे हैं जिन्होंने गुरु के आदेश पर ‘अमृत संस्कार’ (दीक्षा) प्राप्त की है. इस संस्कार के बाद वे ‘खालसा’ के रूप में दीक्षित होते हैं और ‘पंज ककारे’ (केश, कंघा, कृपाण, कड़ा, कच्छा) को अपनाते हैं और ‘रहत मर्यादा’ (आचार संहिता) का पालन करते हैं. ये गुरु गोविंद सिंह द्वारा स्थापित किए गए मार्ग पर चलने वाले योद्धा और मानवता के रक्षक होते हैं.
गांव में दहशत और चिंता
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद गांव में दहशत और चिंता का माहौल बन गया है. छोटे से घर में लगातार लोग पहुंचकर सांत्वना दे रहे हैं. जशनप्रीत की मां जसवीर कौर हर आने वाले से बस एक ही गुहार लगा रही हैं – मेरे बेटे को बचा लो. परिवार की आर्थिक हालत बेहद कमजोर है. पिता कुलविंदर सिंह स्थानीय स्कूल में बस ड्राइवर हैं और जैसे-तैसे घर चलाते हैं. अपने बेटे को विदेश भेजकर परिवार की किस्मत बदलने का सपना देखा था, मगर आज वही सपना उनके लिए एक भयावह सच्चाई बन गया है. ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की रिपोर्ट के अनुसार, कुलविंदर ने लगभग 40 लाख रुपये (ज्यादातर कर्ज लेकर) जशनप्रीत को अमेरिका भेजा था.
कड़ी मेहनत का वादा
गुरबक्श बताते हैं कि जशनप्रीत ने वादा किया था कि वह कड़ी मेहनत करेगा, कर्ज उतार देगा और फिर छोटा व्यवसाय शुरू करेगा. उसे कभी नशे की बुरी आदत नहीं थी. वह गुरमत मार्ग पर चलता था. परिवार अब भारतीय और पंजाब सरकार से उम्मीद लगाए बैठा है कि वे अमेरिकी अधिकारियों से हस्तक्षेप कर जशनप्रीत की कानूनी मदद सुनिश्चित करेंगे. किसान नेता और सामाजिक कार्यकर्ता रंजीत सिंह ने भी पीड़ित परिवार से मुलाकात की और सरकार को कदम उठाने की अपील की है.
गंभीर आरोप
फिलहाल, गांव के लोगों का कहना है कि त्रासदी की इस घड़ी में दोनों पक्षों के लिए सहानुभूति जरूरी है. जहां अमेरिकी हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई जा रही है, वहीं जशनप्रीत का परिवार भी दूसरी तरफ का दर्द बनकर सामने है. एक ऐसा युवा जिसने बेहतर भविष्य की तलाश में विदेश की राह पकड़ी, लेकिन अब खुद गंभीर आरोपों में फंस चुका है.
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...
और पढ़ें
Location :
Gurdaspur,Punjab
First Published :
October 25, 2025, 06:37 IST

4 hours ago
