आर्म्स डील पर पाकिस्तान कनेक्शन का उठेगा पर्दा, मयंक सिंह से ATS उगलवाएगी राज!

3 hours ago

Last Updated:August 28, 2025, 07:41 IST

Notorious Criminal Mayank Singh News: कुख्यात अपराधी मयंक सिंह उर्फ सुनील मीणा को अज़रबैजान से प्रत्यर्पण के बाद झारखंड एटीएस कड़ी सुरक्षा के बीच रामगढ़ जेल से रांची ले आई है. अब हथियारों की तस्करी, रंगदारी, और...और पढ़ें

आर्म्स डील पर पाकिस्तान कनेक्शन का उठेगा पर्दा, मयंक सिंह से ATS उगलवाएगी राज!कुख्यात मयंक सिंह रांची एटीएस मुख्यालय में, छह दिन की पूछताछ शुरू

रांची. अमन साहू और लॉरेंस बिश्नोई गैंग का कुख्यात अपराधी मयंक सिंह उर्फ सुनील मीणा को अज़रबैजान से प्रत्यर्पित कर झारखंड लाया गया है. रामगढ़ जेल से रांची एटीएस मुख्यालय लाए गए मयंक से छह दिनों तक हथियार तस्करी, रंगदारी, और पाकिस्तानी आर्म्स कनेक्शन पर पूछताछ होगी. झारखंड के साथ बिहार और छत्तीसगढ़ में भी उसके खिलाफ मामले दर्ज हैं. डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कहा कि पूछताछ से गैंग के नेटवर्क का खुलासा होगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी.बता दें कि झारखंड एटीएस ने कुख्यात अपराधी मयंक सिंह उर्फ सुनील मीणा को अज़रबैजान से प्रत्यर्पण संधि के तहत भारत लाने के बाद रामगढ़ जेल से रांची के धुर्वा स्थित अपने मुख्यालय में लाया गया है. अदालत ने एटीएस को मयंक से छह दिनों तक पूछताछ की अनुमति दी है और मयंक को बुधवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच स्थानांतरित किया गया. अमन साहू और लॉरेंस बिश्नोई गैंग का प्रमुख सदस्य मयंक से पूछताछ में जहां पाकिस्तान के आर्म्स कनेक्शन पर्दा उठने की संभावना है पाकिस्तान और पेशावर लिंक से जुड़े कई राज एटीएस उगलवाने की कोशिश करेगा.

हथियार तस्करी और रंगदारी पर फोकस

एटीएस की पूछताछ का मुख्य उद्देश्य मयंक से हथियारों की तस्करी, रंगदारी और धमकी भरे कॉल्स के पीछे की साजिश का खुलासा करना है. झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बताया कि मयंक एक शातिर अपराधी है. उससे यह जानने की कोशिश की जाएगी कि गैंग के हथियार कहां से आते थे और रंगदारी का पैसा कौन वसूलता था. इसके अतिरिक्त धमकी भरे कॉल्स के पीछे किसका इशारा था, इसकी भी जांच होगी. एटीएस की यह कार्रवाई संगठित अपराध के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है.

पाकिस्तान के पेशावर से आर्म्स कनेक्शन

मयंक से पूछताछ में अमन साहू गैंग के पाकिस्तान के पेशावर से हथियार कनेक्शन की भी जांच होगी. रांची में कोयला कारोबारी पर हुए हमले में बरामद हथियारों का पाकिस्तानी लिंक सामने आया था. एटीएस के पास सोशल मीडिया से जुड़े साक्ष्य भी हैं जो पेशावर की आर्म्स फैक्ट्री से गैंग के संबंधों की पुष्टि करते हैं. इस कनेक्शन के खुलासे से बड़े अपराधी नेटवर्क का पर्दाफाश हो सकता है. मयंक के बयानों से अन्य अपराधियों और उनके ठिकानों का भी पता लगाने की कोशिश की जाएगी.

अन्य राज्यों में भी मयंक पर मामले दर्ज

मयंक सिंह के खिलाफ न केवल झारखंड, बल्कि बिहार और छत्तीसगढ़ में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. इन राज्यों की पुलिस भी मयंक से पूछताछ कर सकती है. उसकी गतिविधियों का दायरा कई राज्यों तक फैला हुआ है, जिसके कारण उससे पूछताछ में कई बड़े खुलासे होने की संभावना है. डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बताया कि पूछताछ के आधार पर मयंक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. एटीएस का लक्ष्य गैंग के पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करना है.

Vijay jha

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Ranchi,Jharkhand

First Published :

August 28, 2025, 07:41 IST

homejharkhand

आर्म्स डील पर पाकिस्तान कनेक्शन का उठेगा पर्दा, मयंक सिंह से ATS उगलवाएगी राज!

Read Full Article at Source