Last Updated:August 28, 2025, 09:54 IST
Russian Vs American Fighter Jets: रूस में बने भारतीय मिग 21 और यूएस में बने पाकिस्तानी एफ104 के बीच आसमान में हुई जबरदस्त डॉगफाइट के अंजाम दुनिया के लिए चौंकाने वाला था.

IND-MIG-21 Vs PAK-F-105: हम भारतीय वायुसेना के मिग-21 (MiG-21) और पाकिस्तानी एफ-104 (F-104) के बीच हुई इस मुलाकात की बात करें, इससे पहले इन दोनों सुपरसोनिक फाइटर जेट्स के बीच चल रही एक दूसरी लड़ाई को समझ लेते हैं. दरअसल, इस लड़ाई की शुरूआत 1962 में इंडो-चाइना वॉर के खत्म होने के साथ शुरू हो गई थी. इस युद्ध के खत्म होने के ठीक बाद अमेरिका ने अपने पालतू पाकिस्तान को अपना एफ-104 स्टार फाइटर भीख में दिया था. इस एफ-104 स्टार फाइटर की डिलीवरी मिलने के साथ ही पाकिस्तान ने अपने रंग दिखाना भी शुरू कर दिए थे.
वहीं, अपनी आसमानी ताकत को बेहतर करने के लिए भारत ने अमेरिका के साथ एफ-104 की डील करनी चाही, लेकिन ईगल की आनाकानी के चलते बात नहीं बन सकी. इसके बाद, भारत ने अपने कदम आगे बढ़ाते हुए तब के सोवियत संघ और आज के रूस के साथ मिग-21 की डील कर ली. यह डील अमेरिका को खासी खल गई थी. इसी के साथ सोवियत संघ में बने मिग-21 और अमेरिका में बने एफ-104 के बीच बेहतर कौन का बैटल छिड़ गया. 1965 के भारत-पाक युद्ध में इन दोनों ही सुपरसोनिक जेट्स का अच्छी तरह से इस्तेमाल नहीं किया सका, क्योंकि दोनों ही देशों के लिए ये जेट्स नए थे.
जब खुलकर सामने आए MiG-21 और F-104
1971 में एक नया बैटल शुरू हुआ और यह बैटल था भारत-पाकिस्तान के बीच शुरू हुए 1971 के युद्ध का. इस युद्ध में दोनों सुपरसोनिक फाइटर जेट्स का खुलकर सामना हुआ. एक ऐसा ही सामना 17 दिसंबर को भारतीय मिग-21 और पाकिस्तानी एफ-104 के बीच हुआ. उस दिन 29 स्क्वाड्रन की कमान संभाल रहे स्क्वाड्रन लीडर इकबाल सिंह बिंद्रा भारतीय वायुसेना के एक मिशन को कवर देने के लिए आसमान में गश्त कर रहे थे. उनको पाकिस्तानी ठिकानों को तबाह करने निकले भारतीय फाइटर जेट्स की सुरक्षा की जिम्मेदारी थी. स्क्वाड्रन लीडर बिंद्रा का मिशन किसी भी कीमत में दुश्मन को भारतीय जेट्स से दूर रखना था.
अचानक सामने नजर आया दुश्मन का एफ-104
अपने मिशन को अंजाम देने के दौरान ही स्क्वाड्रन लीडर बिंद्रा को एक पाकिस्तानी एफ-104 स्टार फाइटर भारतीय एयर स्पेस की तरफ आते हुए दिखा. इस पाकिस्तानी एफ-104 की मंशा भारतीय सेना के ठिकानों पर बम और मिसाइल बरसाने की थी. लेकिन वह अपने मंसूबों में सफल हो पाता, इससे पहले उसका सामना स्क्वाड्रन लीडर बिंद्रा के मिग-21 से हो गया. देखते ही देखते दोनों जेट्स के बीच कड़ी डॉगफाइट शुरू हो गई. लेकिन जैसे-जैसे डॉगफाइट आगे बढ़ी पाकिस्तानी एफ-104 पर भारतीय मिग-21 भारी पड़ने लगा. एक समय ऐसा भी आया कि जब पाकिस्तानी पायलट को अमेरिका में बने एफ-104 की औकात समझ में आ गई.
पाकिस्तानी एफ-104 ने मारी पलटी और फिर…
पाकिस्तानी एयरफोर्स के पायलट को अब तक यह भी समझ में आ गया था कि अगर उसे अपना स्टार फाइटर और अपनी जान बचानी है, तो वहां से दुम दबाकर भागना ही होगा. आखिर में दुश्मन ने पलटी मारी और भागना शुरू कर दिया. लेकिन स्क्वाड्रन लीडर बिंद्रा ने अब तक कुछ तय कर लिया था. उन्होंने पाकिस्तानी एफ-104 का पीछा किया और एक ही वार में उसे मार गिराया. इस तरह 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में भारतीय मिग-21 ने पाकिस्तानी एफ-104 को उसकी औकात दिखाकर युद्ध का रुख पूरी तरह से अपने पाले में कर लिया था.
Anoop Kumar MishraAssistant Editor
Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 6 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to ...और पढ़ें
Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 6 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to ...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
August 28, 2025, 09:54 IST