मणप्पुरम डकैती मामलाः 6 करोड़ का गोल्ड और 6 KG सोना लूटने के आरोपी के खुलासे

1 month ago

Last Updated:August 28, 2025, 12:20 IST

मणप्पुरम गोल्ड लोन बैंक गुरुग्राम डकैती का मास्टरमाइंड विजय कुमार ने चरखी दादरी कोर्ट में सरेंडर किया, पुलिस ने पांच दिन का रिमांड लेकर पूछताछ शुरू की है.

मणप्पुरम डकैती मामलाः 6 करोड़ का गोल्ड और 6 KG सोना लूटने के आरोपी के खुलासेHR_DADRI_2708_GOLD_LOAN_ACCUSED_V1_PARDEEP SAHU

चरखी दादरी. हाल ही में गुरुग्राम में मणप्पुरम गोल्ड लोन बैंक से 9 करोड़ और मई माह में दादरी ब्रांच से साढ़े 6 किलोग्राम सोना सहित 14 लाख लूटने का मुख्य आरोपी ने दादरी कोर्ट में सरेंडर किया है. सरेंडर के बाद दादरी सिटी पुलिस ने मुख्य आरोपी को कोर्ट में पेश कर पांच दिन के रिमांड पर लेते हुए पूछताछ शुरू कर दी है. रिमांड के दौरान मुख्य आरोपी ने कई राज उगले हैं और दादरी, गुरुग्राम सहित कई लूट की घटनाओं का खुलासा हो सकता है.

साथ ही पुलिस द्वारा इंस्टाग्राम सहित अन्य सोशल साइटस से गैंग बनाकर प्लानिंग करने की जांच शुरू कर दी है. मामले में जल्द ही अन्य खुलासे हो सकते हैं.

डीएसपी हेडक्वार्टर धीरज कुमार ने बताया कि 15 अगस्त को गुरुग्राम की शीतला माता रोड पर मणप्पुरम गोल्ड लोन ब्रांच में हुई 9 करोड़ की डकैती का मास्टरमाइंड सोनीपत के गोहाना निवासी विजय कुमार ने चरखी दादरी कोर्ट में सरेंडर किया. आरोपी ने एक मई की रात को दादरी ब्रांच में भी साढ़े 6 किलोग्राम सोना सहित 14 लाख लूटे थे. इस मामले में पुलिस ने कोर्ट से आरोपी को पांच दिन के रिमांड पर लिया है.

डीएसपी ने बताया कि पुलिस पूछताछ में उसने कबूला कि इंस्टाग्राम के जरिए छोटे-मोटे अपराध करने वाले युवाओं को जोड़कर गैंग बनाया था. साथ ही पूछताछ में कई उगले राज भी अगले हैं.  वहीं दादरी, गुरुग्राम सहित कई लूट की घटनाओं का खुलासा हो सकता है. उन्होंने बताया कि दादरी लूट मामले में चार आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं और उनसे सोना व कैश भी बरामद किया है. बकाया कैश व सोना सहित गुरुग्राम डकैती मामले में रिमांड के दौरान पूछताछ की जा रही है.

साथ ही डकैती कैसे डाली और मुख्य आरोपी का क्या प्लान था, इस मामले में जांच चल रही है. उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी विजय कुमार को दादरी ब्रांच से नकली सोना रखकर फ्राड करने के मामले में नौकरी से हटाया जा चुका है. आरोपी से रिमांड के साथ पूछताछ में बड़े मामलों में खुलासे हो सकते हैं.

Vinod Kumar Katwal

Results-driven journalist with 13 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...और पढ़ें

Results-driven journalist with 13 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...

और पढ़ें

Location :

Charkhi Dadri,Bhiwani,Haryana

First Published :

August 28, 2025, 12:20 IST

homeharyana

मणप्पुरम डकैती मामलाः 6 करोड़ का गोल्ड और 6 KG सोना लूटने के आरोपी के खुलासे

Read Full Article at Source