Rahul Gandhi: 'राहुल US आते हैं और इंडिया की बुराई करते हैं, वह भारत के लिए सही नेता नहीं', अमेरिकी सिंगर का बड़ा हमला

4 hours ago

Rahul Gandhi News: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-रूस तेल व्यापार को लेकर एक बयान दिया था, जिसे लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी भड़क उठे थे. इसे लेकर अमेरिका की मशहूर सिंगर मैरी मिलबेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके कांग्रेस नेता को करारा जवाब दिया था. अब उन्होंने एक बार फिर से राहुल गांधी को घेरा है.

'वह भारत के लिए सही शख्स नहीं'

एक इंटरव्यू में राहुल गांधी को लेकर मैरी मिलबेन ने कहा, 'मैं नहीं समझती हूं कि वह भारत की अगुआई करने के लिए सही शख्स हैं. यह साबित हो चुका है, क्योंकि पीएम मोदी ने सफलता हासिल की है, राहुल गांधी को चुनौती दी है, और फिर से चुनकर आए हैं. लोगों के वोट की ताकत अमेरिका और भारत दोनों ही जगहों पर एक जैसी ही है. लोगों ने तीन बार जवाब दिया है कि पीएम मोदी भारत के लिए सबसे अच्छे हैं.'

Add Zee News as a Preferred Source

'US आते हैं, भारत की बुराई करते हैं'

उन्होंने कहा, 'उनकी खुद की पसंद की वजह से राहुल गांधी भारत की अगुआई करने के लिए सही शख्स नहीं हैं. मैं बस अभी सीख रही हूं कि ये बातें कैसे होती हैं. मैं हफ्तेभर से स्टेज पर परफॉर्मेंस दे रही थी. मेरी टीम के लोगों ने मुझे बताया कि राहुल गांधी को लेकर जो मैंने बोला, उसकी कितनी चर्चा हो रही है. जैसा कि मैंने कहा कि वह भारत के लिए सही नेता नहीं हैं. वह अपना ज्यादातर समय दुनिया घूमने में लगाते हैं. मैंने कई बार कहा है कि आप जिस देश और वहां की जनता की सेवा करना चाहते हैं, उसके बारे में लगातार नकारात्मक बातें नहीं कर सकते हैं. ऐसे में आप चुनाव जीतने और लोगों के पसंदीदा नेता होने की उम्मीद भी कैसे कर सकते हैं? वह ज्यादातर समय अमेरिका आते रहते हैं और जब भी वह यहां आते हैं, भारत के बारे में गलत बातें बोलते हैं. मुझे नहीं समझ आता है कि वह देश का नेतृत्व करने की उम्मीद भी कैसे कर सकते हैं.'

'भगवान देते हैं सच बोलने की हिम्मत'

सिंगर मैरी ने आगे कहा कि मैंने अमेरिकी सरकार के लिए काफी लंबे समय तक काम किया है. मैं यह घमंड के साथ नहीं कह रही हूं. मैंने व्हाइट हाउस और राष्ट्रपति के लिए काम किया है. मैं हैरान नहीं हूं. जिस वक्त आप सच बोलते हैं, उसी वक्त से चीजें आध्यात्मिक होने लगती हैं. लोग अलग-अलग तरह की चीजें बोलने लगते हैं. भगवान मुझे सच बोलने के लिए हिम्मत देते हैं. लोकतंत्र में रहने की यही खूबसूरती है.

उन्होंने कहा कि मेरी टीम ने मुझे दिखाया कि कुछ लोग बोल रहे थे कि मुझे बीजेपी से पैसे मिल रहे हैं, यह बिल्कुल गलत है. मुझे किसी की तरफ से पैसे नहीं मिल रहे हैं. पीएम मोदी और भारत के लिए उनके विजन पर मुझे पूरा भरोसा है, मैं इसका समर्थन करती हूं. जो लोग विपक्ष में हैं, वे मुझे मौन नहीं कर सकते हैं, वे मुझे नहीं जानते हैं.

(इनपुट-IANS)

Read Full Article at Source