Last Updated:October 25, 2025, 15:51 IST
UPSC Medical Officer 2025: संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी मेडिकल ऑफिसर भर्ती परीक्षा 2025 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
UPSC Medical Officer Exam: मेडिकल ऑफिसर परीक्षा 01 नवंबर को होगीनई दिल्ली (UPSC Medical Officer 2025 Exam Date). संघ लोक सेवा आयोग ने मेडिकल ऑफिसर (MO) परीक्षा 2025 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. यूपीएससी एमओ परीक्षा 01 नवंबर 2025 को होगी. यूपीएससी मेडिकल ऑफिसर परीक्षा एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के साथ ही अभ्यर्थी अपनी तैयारियों को फाइनल टच देना शुरू कर सकते हैं. अब लास्ट मोमेंट पर नए टॉपिक या नई किताबें पढ़ने के बजाय उन चीजों पर फोकस करें, जो आप पहले पढ़ चुके हैं.
यूपीएससी मेडिकल ऑफिसर परीक्षा 2025 से पहले रिवीजन, कॉन्फिडेंस और स्ट्रेस मैनेजमेंट पर फोकस करें. एडमिट कार्ड पर दिए गए सभी निर्देशों को बहुत ध्यान से पढ़ें. यूपीएससी मेडिकल ऑफिसर परीक्षा वाले दिन केंद्र पर समय पर रिपोर्ट करें और सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स साथ लेकर जाएं. इस पद की चयन प्रक्रिया 2 भागों (लिखित परीक्षा और इंटरव्यू) में बंटी हुई है. इसलिए लिखित परीक्षा के साथ ही खुद को इंटरव्यू यानी पर्सनालिटी टेस्ट के लिए भी तैयार रखें.
UPSC Medical Officer Admit Card 2025: यूपीएससी मेडिकल ऑफिसर परीक्षा 2025 एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
यूपीएससी मेडिकल ऑफिसर परीक्षा 2025 एडमिट कार्ड संघ लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर उपलब्ध है. अभ्यर्थी अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड/जन्म तिथि का इस्तेमाल करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में एंट्री के लिए एडमिट कार्ड के साथ एक मान्य फोटो पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट) अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाना होगा. एडमिट कार्ड में कोई भी त्रुटि होने पर संघ लोक सेवा आयोग से संपर्क करें.
UPSC Medical Officer Exam Pattern: यूपीएससी मेडिकल ऑफिसर परीक्षा पैटर्न और चयन प्रक्रिया
यूपीएससी मेडिकल ऑफिसर परीक्षा का चयन प्रक्रिया 2 प्रमुख चरणों में बंटा हुआ है, जिसके आधार पर फाइनल मेरिट तैयार की जाती है:
| चरण | स्वरूप | कुल अंक | डिटेल |
| भाग 1 | लिखित परीक्षा | 500 अंक (250 अंकों के 2 पेपर) | यह चिकित्सा ज्ञान और संबंधित विषयों का वस्तुनिष्ठ परीक्षण होगा. |
| भाग 2 | पर्सनालिटी टेस्ट | 100 अंक | यह उम्मीदवार के व्यक्तित्व, मानसिक सतर्कता और संचार कौशल का आकलन करता है. |
मेडिकल ऑफिसर का फाइनल चयन लिखित परीक्षा (500 अंक) और इंटरव्यू (100 अंक) में प्राप्त कुल 600 अंकों के आधार पर किया जाएगा.
With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi...और पढ़ें
With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi...
और पढ़ें
First Published :
October 25, 2025, 15:51 IST

7 hours ago
