Last Updated:August 28, 2025, 13:00 IST
UP First Private Railway Station : देश का पहला निजी रेलवे स्टेशन तो आप जानते होंगे, लेकिन क्या आपको पता है कि यूपी का पहला प्राइवेट स्टेशन कौन सा है. इस स्टेशन को कौन सी कंपनी विकसित कर रही है.
गोमती नगर रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं से लैस किया जा रहा है. नई दिल्ली. सरकार देश के रेलवे स्टेशनों को साफ-सुथरा बनाने के साथ ही उसे सुविधाओं से लैस करने की मुहिम भी चला रही है. इस कड़ी में कुछ रेलवे स्टेशनों के विकास का काम प्राइवेट कंपनियों को भी सौंपा गया है. देश का पहला प्राइवेट रेलवे स्टेशन मध्य प्रदेश का रानी कमलापति रेलवे स्टेशन है. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि यूपी का पहला प्राइवेट रेलवे स्टेशन कौन सा है. इस रेलवे स्टेशन पर एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं विकसित की जा रही हैं और जल्द ही यह पूरी तरह बनकर तैयार भी हो जाएगा.
यूपी के पहले प्राइवेट रेलवे स्टेशन की बात करें तो यह लखनऊ का गोमती नगर रेलवे स्टेशन है. इसे प्रदेश का पहला निजी प्रबंधन वाला रेलवे स्टेशन माना जा रहा है. रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का परिचालन, सिक्योरिटी और टिकट बिक्री आदि रेलवे के ही हाथ में रहेगी, जबकि स्टेशन का अन्य काम प्राइवेट कंपनियां संभालेंगी. इस योजना का मकसद यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर अंतरराष्ट्रीय लेवल की सुविधाएं मुहैया कराना है.
प्राइवेट कंपनियों को क्या काम मिलेगा
गोमती नगर रेलवे स्टेशन पर कुछ कार्यों को छोड़कर लगभग सभी काम की जिम्मेदारी प्राइवेट कंपनियों की होगी. इसमें कैटरिंग, कार पार्किंग और पैसेंजर्स को दी जाने वाली अन्य सुविधाएं शामिल हैं. योजना के जरिये यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर भी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराना है. यहां मॉडर्न फैसिलिटीज के साथ ही यात्रियों की सुरक्षा व अन्य सुविधाओं का ख्याल रखा गया है.
किस कंपनी को मिला है जिम्मा
गोमती नगर रेलवे स्टेशन के लिए प्राइवेट कंपनियों को बुलाने और उनकी हिस्सेदारी तय करने का काम रेल लैंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (RLDA) को सौंपा गया है. रेलवे स्टेशन के प्रबंधन के लिए कंपनियों को 9 साल का लाइसेंस दिया जाएगा और बाद में इसे 3 साल के लिए और बढ़ाया जा सकता है. स्टेशन से होने वाली कुल कमाई का 15 फीसदी हिस्सा RLDA को सौंपा, जबकि शेष 85 फीसदी हिस्सा रेलवे के साथ जाएगा. फिलहाल यह पार्टनरशिप पायलट प्रोजेक्ट के तहत शुरू की गई है और सफल रहने पर चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन को भी इसी तर्ज पर विकसित किया जाएगा.
गोमती नगर रेलवे स्टेशन ही क्यों चुना
प्राइवेट कंपनियों के साथ पार्टनरशिप के लिए गोमती नगर रेलवे स्टेशन का चुनाव इसलिए किया गया, क्योंकि यह लखनऊ का दूसरा सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन है, जो सीधे गोरखपुर, छपरा और बरौनी से जुड़ता है. पूर्वी उत्तर प्रदेश के यात्रियों के लिए यह प्रमुख स्टेशन भी माना जाता है. पीएम मोदी ने हाल में ही इस स्टेशन की आधारशिला रखी थी, जहां सोलर सिस्टम, एस्केलेटर, एलीवेटर और कॉमर्शियल स्पेस जैसी सुविधाएं विकसित की जा रही हैं. लोगों का मानना है कि निजी कंपनियों की ओर से यह सुविधाएं दी जाने पर यात्रियों से ज्यादा कीमत वसूली जा सकती है. हालांकि, इस पूरे प्रबंधन पर रेलवे की पूरी नजर रहेगी.
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
August 28, 2025, 11:30 IST

1 month ago
