Last Updated:August 28, 2025, 08:39 IST
Patna School Girl Death: पटना के गर्दनीबाग में आमला टोला कन्या विद्यालय में पांचवीं कक्षा की छात्रा जोया परवीन की स्कूल के बाथरूम में जलने से मौत ने सनसनी मचा दी. परिवार ने हत्या का आरोप लगाते हुए केरोसिन डालकर...और पढ़ें

पटना. बिहार की राजधानी पटना के आमला टोला कन्या विद्यालय में पांचवीं की छात्रा जोया परवीन की बाथरूम में जलने से मौत हो गई. परिवार ने केरोसिन डालकर हत्या का आरोप लगाया. लेकिन, जोया का अंतिम बयान इस पूरे मामले को रहस्यमयी बना रहा है जिसमें उसने किसी को नहीं पहचाना.पटना पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर तो लिया है, लेकिन इसको लेकर कोई भी क्लू नहीं मिल पा रहा है. पटना पुलिस की जांच किस दिशा में बढ़ रही है, इसको लेकर भी अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं है. स्कूल की ओर से भी अभी तक कुछ भी साफ-साफ सामने नहीं आया है. ऐसे में अब तक यह मामला ब्लाइंड केस बना हुआ है. हालांकि, पुलिस फॉरेंसिक और सीसीटीवी फुटेज की मदद से जांच में जुटी हुई है और जल्द ही मामले के खुलासे का दावा कर रही है.
बता दें कि बुधवार (27 अगस्त) को गर्दनीबाग स्थित आमला टोला कन्या विद्यालय में पांचवीं कक्षा की 12 वर्ष की छात्रा जोया परवीन की स्कूल के बाथरूम में जलने से मौत हो गई. गंभीर हालत में उसे पटना मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल (PMCH) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया. पुलिस ने जोया के पिता के बयान पर हत्या का मामला दर्ज किया है.
परिवार का आरोप, केरोसिन से जलाया गया
जोया के परिवार ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी बेटी को केरोसिन डालकर जलाया गया. पिता ने पुलिस को बताया कि जोया उदास रहती थी, लेकिन उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. वहीं, परिवार के लोगों का कहना है कि यह हादसा नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या थी. बता दें कि घटना के बाद गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने स्कूल में तोड़फोड़ की और सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर भी हमला किया जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे.
जोया के आखिरी बयान से रहस्य गहराया
जोया परवीन का अंतिम बयान पुलिस के लिए पहेली बना हुआ है. अस्पताल ले जाने से पहले जोया से पूछताछ में उसने कहा कि उसे कुछ याद नहीं, न ही उसने किसी को पहचाना. सवालों के जवाब में उसने न तो किसी के साथ बहस की बात स्वीकारी और न ही किसी लड़के के शामिल होने की. पुलिस ने इस बयान को आधार बनाकर जांच शुरू की, लेकिन अब तक कोई ठोस सुराग नहीं मिल सका है.
पटना पुलिस के लिए ब्लाइंड केस
पटना सिटी एसपी (सेंट्रल) दीक्षा ने बताया कि यह अभी स्पष्ट नहीं है कि जोया को जलाने की घटना कैसे हुई. पुलिस ने फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को जांच के लिए बुलाया है. सीसीटीवी फुटेज और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है, लेकिन कोई प्रत्यक्षदर्शी या संदिग्ध अभी तक सामने नहीं आया है. पुलिस इसे ब्लाइंड केस मान रही है, क्योंकि कोई स्पष्ट सबूत या गवाह नहीं मिला है.
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
August 28, 2025, 08:39 IST