Last Updated:August 28, 2025, 05:33 IST
PM Modi News: पीएम मोदी के अहमदाबाद रोड शो में एक महिला की तस्वीर वायरल हुई. विलासाबा सिसोदिया नामक महिला ने पीएम मोदी की आरती उतारी और भावुक होकर आंसू बहाए. सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल है.

अहमदाबाद: पीएम मोदी दो दिनों के गुजरात यात्रा पर आए थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अहमदाबाद रोड शो के दौरान सड़क के दोनों ओर से हजारों की संख्या में लोग फूल बरसा रहे थे. लोगों की भीड़ में एक महिला ने सबसे ज्यादा मीडिया का ध्यान खींचा. महिला ने प्रधानमंत्री की आरती उतारी और इस दौरान महिला की आंखों में आंसू आ गए. यह पल कैमरे में कैद हो गया.
उस महिला की इस मार्मिक तस्वीर ने वहां मौजूद सभी लोगों का दिल जीत लिया. सोशल मीडिया पर अब तस्वीर वायरल हो रही है. अब इसे लेकर खुद उस महिला का बयान आया है. महिला ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से खास बातचीत के दौरान बताया कि पीएम मोदी में भगवान की छवि दिखाई दी. उस महिला का नाम विलासाबा सोसोदिया है.
महिला ने क्या कहा?
आरती उतारने वाली महिला विलासाबा सिसोदिया निकोल में अपने पति और बच्चों के साथ रहती हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी उनके आदर्श हैं और हमारे जीवन में उनका बहुत सम्मान है. जब पीएम मोदी मेरे सामने से गुजरे तो मैं खुद को रोक नहीं पाई. मैंने आरती की थाली ली थी और उनकी आरती उतारी. उसी समय पीएम मोदी ने भी नमस्ते करते हुए हाथ जोड़े. मैंने पीएम मोदी की छवि में भगवान के दर्शन किए.
‘मेरे लिए यह गर्व की बात है’
विलासाबा सिसोदिया ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी में भगवान का प्रतिबिंब दिखाई देता है. उनकी छवि, प्रतिष्ठा और हाव-भाव वैसा ही है. रोड शो के दौरान हर्षोल्लास था. मैं पीएम मोदी को अपना आदर्श मानती हूं. इस वजह से भाव-विभोर हो गई. मुझे लगा कि जैसे भगवान खुद चलकर मेरे आंगन आए हों. अंतिम क्षण में लगा कि पीएम मोदी की आरती उतारनी चाहिए, इसलिए मैंने ऐसा किया. इस दौरान कब मेरी आंखों में आंसू आ गए, पता ही नहीं चला. इस दौरान पीएम की नजर मुझ पर भी पड़ी. मेरे लिए यह गर्व की बात है.
‘मैं दर्शन करने दिल्ली जाऊंगी’
विलासाबा सिसोदिया ने विपक्ष के प्रधानमंत्री के विरोध करने पर कहा कि यह कोई बड़ी बात नहीं है. विरोध उसी व्यक्ति का होता है, जो काम करता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के विकास का काम कर रहे हैं. अब हर किसी की सोच एक जैसी नहीं होती. इसलिए उनका विरोध होता है. अगर भविष्य में प्रधानमंत्री मोदी मुझे दिल्ली बुलाते हैं तो मैं अवश्य उनके दर्शन करने दिल्ली भी जाऊंगी.
Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...और पढ़ें
Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...
और पढ़ें
First Published :
August 28, 2025, 05:33 IST