BJP का दिल्‍ली चुनाव के लिए मास्‍टरप्‍लान, गौतम गंभीर का क्‍या होगा?

1 month ago

नई दिल्‍ली. देश की राजधानी दिल्‍ली में नई नवेली आम आदमी पार्टी (AAP) बड़े-बड़े धुरंधरों को धूल चटाकर विधानसभा चुनाव में लगातार सफलता के झंडे गाड़े. दिल्‍ली में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने हैं, ऐसे में सत्‍तारूढ़ AAP के साथ ही BJP ने भी चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. भाजपा ने इसके लिए बकायदा मास्‍टरप्‍लान भी तैयार कर लिया है. बीजेपी के वरिष्‍ठ नेताओं ने पार्टी के तीन दिग्‍गज नेताओं को खास निर्देश दिए हैं. वहीं, भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कोच और बीजेपी के पूर्व सांसद गौतम गंभीर को लेकर भी बड़ी खबर सामने आ रही है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भाजपा दिल्ली के अपने पूर्व सांसदों को अगले साल विधानसभा चुनाव में अपनी ताकत साबित करने का एक और मौका दे सकती है. सूत्रों ने बताया कि भाजपा के वरिष्ठ नेतृत्व ने तीन पूर्व सांसदों (रमेश बिधूड़ी, प्रवेश वर्मा और मीनाक्षी लेखी) को अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए जमीन पर उतर कर काम करने का निर्देश दिया है. ये तीनों पूर्व सांसद आगामी चुनाव में बीजेपी के उम्‍मीदवार हो सकते हैं. बता दें कि इस साल के लोकसभा चुनाव में इनका टिकट काट दिया गया था. रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली के 7 पूर्व भाजपा सांसदों में से तीन (गौतम गंभीर, हंसराज हंस और डॉ. हर्ष वर्धन) को साल 2025 के दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवार के रूप में विचार किए जाने की संभावना नहीं है. बाकी के तीनों पूर्व सांसदों को तैयारी करने को कहा गया है. बता दें कि मनोज तिवारी को बीजेपी ने संसदी चुनावों में फिर से उतारा था.

तिहाड़ से बाहर आते ही एक्शन में मनीष सिसोदिया, दिल्ली विधानसभा चुनाव की संभाली कमान, ताबड़तोड़ बैठकों का प्लान

गौतम गंभीर के चुनाव लड़ने की संभावना कम
चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र में डॉ. हर्ष वर्धन की जगह प्रवीण खंडेलवाल, नई दिल्ली में मीनाक्षी लेखी की जगह बांसुरी स्वराज, पश्चिमी दिल्ली में परवेश वर्मा की जगह कमलजीत सहरावत, दक्षिणी दिल्ली में रमेश बिधूड़ी की जगह रामवीर सिंह बिधूड़ी और पूर्वी दिल्‍ली में गौतम गंभीर की जगह हर्ष मल्होत्रा ​​को टिकट दिया गया था. सिर्फ मनोज तिवारी को ही रिटेन किया गया था. अब इन 6 में से तीन पूर्व सांसदों को विधानसभा चुनाव की तैयारी करने को कहा गया है. दूसरी तरफ, मीडिया रिपोर्ट की मानें तो गौतम गंभीर को उम्‍मीदवार नहीं बनाया जा सकता है.

कौन कहां से लड़ सकते हैं चुनाव
रमेश बिधूड़ी को तुगलकाबाद या बदरपुर विधानसभा सीट से मैदान में उतारा जा सकता है. मीनाक्षी लेखी को कस्तूरबा नगर या ग्रेटर कैलाश और परवेश वर्मा को मटियाला, नजफगढ़ या महरौली निर्वाचन क्षेत्रों से मैदान में उतारने पर विचार किया जा सकता है. बिधूड़ी और वर्मा दोनों पहले भी विधायक रह चुके हैं. बिधूड़ी 2003 से 2013 तक लगातार तीन बार तुगलकाबाद से दिल्ली विधानसभा के लिए चुने गए, वहीं वर्मा 2014 के लोकसभा चुनाव में पहली बार पश्चिमी दिल्ली से मैदान में उतरने से पहले 2013 में महरौली से चुने गए थे.

Tags: Delhi BJP, Delhi Elections

FIRST PUBLISHED :

August 16, 2024, 21:12 IST

Read Full Article at Source