Maharashtra Chunav: बीजेपी ने तो प्यार से मना लिए अपने 9 बागी, लेकिन उद्धव की अंदाज थोड़ा सख्त, 5 पर एक्शन
/
/
/
Maharashtra Chunav: बीजेपी ने तो प्यार से मना लिए अपने 9 बागी, लेकिन उद्धव की अंदाज थोड़ा सख्त, 5 पर एक्शन
नई दिल्ली. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में वोटिंग को अब महज 15 दिन का ही वक्त बचा है. 20 नवंबर को राज्य में वोटिंग होगी. इससे पहले बीजेपी के नेतृत्व वाले महाविकास अघाड़ी और महायुति के नेताओं में टिकट ना मिलने पर बागी सुर अख्तियार करने का सिलसिला जारी है। बीजेपी अपने 9 बागी नेताओं को निर्दलीय के तौर पर पर्चा भरने के बाद उन्हें मनाने में कामयाब रही लेकिन शिवसेना यूबीटी यानी उद्धव गुट ने सीट का अंदाज इसे लेकर काफी सख्त है. टिकट नहीं मिलने निर्दलीय नॉमिनेशन भराने वाले 5 नेताओं पर उद्धव गुट की तरफ से कार्यवाई की गई है. इन नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. शिवसेना उद्धव गुट ने रुपेश म्हात्रे, विश्वास नांदेकर, चंद्रकांत घुगूल, संजय आवारी और प्रसाद ठाकरे को पार्टी से सस्पेंड कर दिया है.
Tags: Maharashtra election 2024, Shiv Sena news, Uddhav thackeray
FIRST PUBLISHED :
November 5, 2024, 10:35 IST