Last Updated:April 09, 2025, 13:24 IST
Jammu Kashmir Assembly News: जम्मू-कश्मीर विधानसभा में वक्फ कानून पर चर्चा के दौरान भाजपा और आप विधायकों के बीच मारपीट हुई. भाजपा ने आप विधायक मेहराज मलिक पर हिंदू समुदाय का अपमान करने का आरोप लगाया.

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में AAP विधायक मेहराज मलिक और बीजेपी MLA के साथ मारपीट.
जम्मू: जम्मू-कश्मीर में वक्फ कानून पर बलाल है. आज तीसरे दिन यानी बुधवार को भी जोरदार हंगामा हुआ. नौबत तो मारपीट तक आ गई. जी हां, जम्मू-कश्मीर विधानसभा के बाहर जमकर मारपीट हुई है. भाजपा और आप विधायक के बीच सदन के बाहर ही गुत्थम-गुत्थी देखने को मिली. भाजपा विधायक और अन्य समर्थकों ने सदन के बाहर आम आदमी पार्टी के विधायक मेहराज मलिक को पीट दिया. यह वाकया कैमेर में कैद हो गया. अब सवाल है कि आखिर आप विधायक मेहराज क्यों पिट गए, आखिर जम्मू-कश्मीर विधानसभा में क्यों बवाल मचा है?
दरअसल, जम्मू-कश्मीर विधानसभा में बुधवार को वक्फ संशोधन कानून और बेरोजगारी मसले पर जमकर हंगामा हुआ. इस कारण सदन की कार्यवाही केवल 10 मिनट ही चल सकी. यह लगातार तीसरा दिन है, जब सदन में हंगामा हुआ. इसके बाद सहन के बाहर आम आदमी पार्टी के विधायक मेहराज मालिक और बीजेपी के विधायक के बीच हाथापाई हो गई. भाजपा सदस्यों ने मेहराज मलिक पर हिंदू समुदाय का अपमान करने का आरोप करने का आरोप लगाया. विधायक युदवीर सेठी और अन्य भाजपा सदस्यों के साथ मेहराज की हाथापाई हुई.
भाजपा का क्या आरोप
मारपीट का यह मामला सदन परिसर से लेकर सेंट्रल हॉल तक चला. वहीं, इस मारपीट पर भाजपा विधायक विक्रम रंधावा का बयान आया है. उन्होंने कहा कि वह (मेहराज मलिक) रोज कुछ ना कुछ बोलता है. आज उसने सोशल मीडिया में लिखा कि हिन्दू तिलक लगा के मारपीट करता है और रेप करता है.’
आप विधायक ने क्या कहा?
इस बीच आप विधायक मेहराज मलिक का कहना है कि उनकी बहस पीडीपी यानी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के विधायकों से पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद को लेकर हुई थी. मगर पीडीपी के विधायकों के समर्थन में भाजपा के विधायक आए और उनके साथ मारपीट की. एक वीडियो में वह कहते हैं, ‘तुमने (वहीद पारा) कौम के साथ गद्दारी की है. इनको लगता है कि मेहराज डरेगा, अरे एक को भी नहीं छोड़ूंगा.’
विधानसभा में क्यों बवाल?
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में बुधवार को लगातार तीसरे दिन नियत कामकाज स्थगित कर वक्फ कानून पर चर्चा की मांग की गई. कार्य स्थगन प्रस्ताव को मंजूरी नहीं दिए जाने के विरोध में जोरदार हंगामा हुआ. इसके चलते सदन की कार्यवाही तीन घंटे के लिए स्थगित कर दी गई. संशोधित कैलेंडर के अनुसार, बुधवार को बजट सत्र का अंतिम दिन निर्धारित है. यह सत्र तीन मार्च को शुरू हुआ था. पिछले दो दिनों में वक्फ कानून पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्ष और सत्तापक्ष के विधायकों की तीखी नोकझोंक के चलते विधानसभा की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित करनी पड़ी थी.
Location :
Jammu and Kashmir
First Published :
April 09, 2025, 13:24 IST