BJP सांसद कंगना रनौत के बयान पर सियासत, इनेलो नेता अभय चौटाला ने साधा निशाना

3 weeks ago
कंगना के बयान पर हरियाणा में सियासत.कंगना के बयान पर हरियाणा में सियासत.

सिरसा. हरियाणा में विधानसभा चुनाव के बीच भाजपा सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रैस कंगना रनौत के बयान पर सियासत हो रही है. इनेलो विधायक अभय चौटाला ने कंगना रनौत के किसान आंदोलन को लेकर दिए बयान पर आपत्ति जाहिर की है. उन्होंने कहा कि कंगना रनौत एक महिला हैं, इसलिए वे उस महिला के बारे में ज्यादा बोलना नहीं चाहते हैं, लेकिन एक महिला को मर्यादा में रहना चाहिए. किसान देश का अन्नदाता है.

अभय चौटाला ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा हमेशा से ही किसान विरोधी रही है, अगर भाजपा किसानों की हितैषी होती तो कंगना रनौत की हिम्मत नहीं थी कि इस तरह का बयान किसानों के प्रति दे सके. अभय चौटाला ने कहा कि किसी को भी अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहिए.

बसपा के साथ बनाएंगे सरकार-चौटाला

दरअसल, अभय चौटाला रानियां हल्के में अपने छोटे बेटे अर्जुन चौटाला के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद मीडिया से रूबरू हो रहे थे. अभय चौटाला ने कांग्रेस और भाजपा पर भी जमकर निशाना साधा है. अभय चौटाला ने दावा किया है कि विधानसभा चुनाव में इनेलो और बसपा की बहुमत से सरकार बनेगी और हमारी सरकार आने के बाद प्रदेश की जनता के दुःख दर्द सब दूर हो जाएंगे. अभय चौटाला ने कहा कि किसान ( इनेलो ) और मजदूर ( बसपा ) की  पार्टी प्रदेश में सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि सिरसा जिला में नशे का कारोबार ज्यादा बढ़ता जा रहा है, लेकिन प्रदेश सरकार नशे पर लगाम लगाने में फेल साबित हुई है.

मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला पर भी बोला हमला

अभय चौटाला ने कैबिनेट मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला पर हमला बोलते हुए कहा कि  सिरसा में नशे पर रोक तब लगती, जब हल्के का मंत्री नशे पर ध्यान देते. उन्होंने कहा कि वे ऐलनाबाद के विधायक होने के नाते नशे के मुद्दे को लगातार विधानसभा सत्र में उठाते रहते हैं, लेकिन नशे के कारोबार में सरकार के लोग खुद शामिल है. उधर, अर्जुन चौटाला की माता कांता चौटाला ने भी कहा कि  विधानसभा चुनाव को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है.

Tags: Assembly elections, Haryana Assembly Election 2019, Haryana Election, Haryana election 2024, Haryana News Today

FIRST PUBLISHED :

August 27, 2024, 07:09 IST

Read Full Article at Source