BJP सांसद कंगना रनौत ने एक बार फिर विक्रमादित्य सिंह को कहा ‘राजा बाबू’

1 week ago

Last Updated:April 08, 2025, 06:54 IST

Kangana Ranaut News: कंगना रनौत और विक्रमादित्य सिंह के बीच मंडी संसदीय क्षेत्र सीट पर बयानबाजी जारी है. कंगना ने विक्रमादित्य को 'राजा बाबू' और राहुल गांधी को 'सोनिया का लाल' कहकर तंज कसा.

BJP सांसद कंगना रनौत ने एक बार फिर विक्रमादित्य सिंह को कहा ‘राजा बाबू’

बॉलीवुड अभिनेत्री व सांसद कंगना रनौत ने विक्रमादित्य सिंह और कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी पर तंज कसा है.

हाइलाइट्स

कंगना ने विक्रमादित्य को 'राजा बाबू' कहा.राहुल गांधी को 'सोनिया का लाल' कहकर तंज कसा.वक्फ बोर्ड पर कांग्रेस की रणनीति की आलोचना की.

मंडी. हिमाचल प्रदेश में 2024 के लोकसभा चुनावों के बाद मंडी संसदीय क्षेत्र सीट पर कंगना और विक्रमादित्य सिंह के बीच राजनीतिक बयानबाजी हो रही है. दोनों नेता एक बार फिर एक-दूसरे के खिलाफ टिप्पणी करते हुए नजर आ रहे हैं. कंगना ने कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह को एक बार फिर से राजा बाबू के नाम से संबोधित किया.

सोमवार को मंडी जिला के जोगिंदर नगर में बॉलीवुड अभिनेत्री व सांसद कंगना रनौत ने विक्रमादित्य सिंह और कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी पर तंज कसा है. कंगना ने राहुल गांधी को ‘सोनिया का लाल’ और विक्रमादित्य सिंह को ‘राजा बाबू’ कहकर संबोधित किया. उन्होंने कहा कि दोनों नेता मर्यादा भूल जाते हैं. उन्होंने नसीहत देते हुए कहा कि इतना भी कीचड़ मत उछालो कि खुद की ही मर्यादा भूल जाओ.

कंगना ने कहा कि हिमाचल में बैठकर विक्रमादित्य सिंह रोजाना उनकी मौजूदगी को लेकर अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं, जिससे साफ झलक रहा है कि विक्रमादित्य सिंह चुनावों में मिली हार के बाद जनता के तमाचे को नहीं भूल पा रहे हैं. जब मैं संसद में मौजूद होती हूं तो मुझे पूरा देश देख रहा होता है, फिर भी विक्रमादित्य सिंह मुझे नहीं देख पा रहे हैं. कंगना ने इस मौके पर उनके बारे में अफवाह न फैलाने और अपने अंदर थोड़ी बहुत इंसानियत रखने की भी नसीहत दी.

वक्फ बोर्ड को लेकर कांग्रेस को घेरा

कंगना वक्फ बोर्ड को लेकर भी एक बार फिर कांग्रेस को घेरते हुए नजर आईं. कंगना ने कहा कि कांग्रेस की रणनीति के चलते वक्फ बोर्ड के लोग तीन पाकिस्तान के बराबर जमीन दबाकर बैठे हुए हैं और कुछ कहने पर हमेशा खून खराबा करने पर उतारू हो जाते थे. पिछली कई सालों से इनके द्वारा यही सब किया जा रहा है, चाहे वह राम मंदिर की बात हो या धारा 370 हटाने की बात रही हो. लेकिन आज जब गृह मंत्री अमित शाह ने इनकी मनमानी पर सख्ती दिखाई तो वक्फ विधेयक संशोधन पर अब किसी की आवाज नहीं निकल रही है.

Location :

Mandi,Himachal Pradesh

First Published :

April 08, 2025, 06:54 IST

Read Full Article at Source