BKI ने ली गुरदासपुर ब्लास्ट की जिम्मेदारी, कहा- साथियों की शहादत का बदला

5 hours ago

Last Updated:April 07, 2025, 12:48 IST

गुरदासपुर के फतेहगढ़ चड़ियां में थाने के पास जोरदार धमाका हुआ, जिससे दहशत फैल गई. बब्बर खालसा ने हमले की जिम्मेदारी ली और पुलिस को धमकी दी. सुरक्षा बढ़ाई गई है.

BKI ने ली गुरदासपुर ब्लास्ट की जिम्मेदारी, कहा- साथियों की शहादत का बदला

गुरदासपुर के कस्बा फतेहगढ़ चड़ियां स्थित थाना किला लाल सिंह के पास हुए धमाके की BKI ने जिम्मेदारी ली है. (फाइल)

हाइलाइट्स

गुरदासपुर धमाके की जिम्मेदारी बब्बर खालसा ने ली.धमाका थाने के पास हुआ, सुरक्षा बढ़ाई गई.पुलिस को धमकी, जांच जारी, फॉरेंसिक टीम मौके पर.

टपंजाब में आतंकी गतिविधियों को लेकर एक बार फिर से खतरे की घंटी बज चुकी है. गुरदासपुर के कस्बा फतेहगढ़ चड़ियां स्थित थाना किला लाल सिंह से कुछ दूरी पर बीती रात एक जोरदार धमाका हुआ, जिससे इलाके में दहशत फैल गई.

स्थानीय लोगों के अनुसार, यह धमाका थाने के सामने से गुजरने वाली नहर के पास हुआ और इसकी आवाज काफी दूर तक सुनाई दी. मौके पर तुरंत पुलिस बल पहुंचा और रातभर इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. हालांकि, पुलिस की ओर से अभी तक इस धमाके को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.

बब्बर खालसा ने ली जिम्मेदारी
इस धमाके के कुछ ही घंटे बाद खालिस्तान समर्थक आतंकी संगठन बब्बर खालसा के समर्थकों की तरफ से एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर कर इस हमले की जिम्मेदारी ली गई है. पोस्ट में दावा किया गया कि यह हमला रॉकेट लॉन्चर से किया गया और इसे खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पासियां ने अंजाम दिया.

पोस्ट में आगे लिखा गया है कि यह हमला उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में हुई पुलिस मुठभेड़ का बदला था, जिसमें बब्बर खालसा के कुछ साथियों को मारा गया था. उन्होंने इस हमले को उन साथियों की ‘शहादत का जवाब’ बताया.

पुलिस को दी खुली धमकी
बब्बर खालसा की तरफ से जारी पोस्ट में पुलिस अधिकारियों को भी खुली धमकी दी गई है. उन्होंने लिखा, ‘मुंशी से लेकर जिस भी पुलिस अधिकारी का नाम इस मुठभेड़ में शामिल रहा है, उन सभी के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी.’ पोस्ट में कहा गया कि ये हमले तब तक बंद नहीं होंगे जब तक सिख समुदाय के खिलाफ ‘धाकेशाही’ बंद नहीं की जाती.

बढ़ती आतंकी गतिविधियां और खतरे की आशंका
गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों में पंजाब में पुलिस थानों और चौकियों पर ग्रेनेड हमले हो चुके हैं. बक्शीवाल पुलिस चौकी पर भी ऐसा ही हमला हुआ था, जिसके आरोपियों का एनकाउंटर पीलीभीत में किया गया था. अब गुरदासपुर में हुआ यह धमाका एक बार फिर से राज्य की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है.

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच जारी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि धमाके में किस तरह का विस्फोटक या हथियार इस्तेमाल किया गया. फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है, जबकि आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. फिलहाल इलाके में अलर्ट जारी कर दिया गया है और सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

April 07, 2025, 12:48 IST

homepunjab

BKI ने ली गुरदासपुर ब्लास्ट की जिम्मेदारी, कहा- साथियों की शहादत का बदला

Read Full Article at Source