Last Updated:January 03, 2026, 10:58 IST
IIM Kozhikode Admission: आईआईएम में एडमिशन के लिए कैट परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवारों के लिए बड़ा अपडेट है. आईआईएम कोझिकोड ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट iimk.ac.in पर टॉप मैनेजमेंट कॉलेज में एडमिशन का पूरा तरीका बताया है.
IIM Kozhikode Admission: आईआईएम में सिर्फ कैट रिजल्ट के आधार पर एडमिशन नहीं मिलता हैनई दिल्ली (IIM Kozhikode Admission). क्या आपका सपना ‘गॉड्स ओन कंट्री’ (केरल) के खूबसूरत कैंपस में बैठकर एमबीए करने का है? अगर हां तो यह आपके लिए साल की सबसे बड़ी खबर हो सकती है. कैट 2025 परीक्षा के बाद अब आईआईएम में एडमिशन का असली मुकाबला शुरू होने वाला है. आईआईएम कोझिकोड ने 2026-28 सत्र के लिए पर्सनल इंटरव्यू (PI) लिस्ट जारी कर दी है. अगर आपने कैट परीक्षा फॉर्म की वरीयता लिस्ट में आईआईएम कोझिकोड सेलेक्ट किया था तो यह खबर आपके लिए है.
IIM कोझिकोड ‘डायवर्सिटी’ और ‘लीडरशिप’ के लिए मशहूर है. इस बार संस्थान ने स्पष्ट कर दिया है कि वह सिर्फ ‘नंबरों के खिलाड़ी’ नहीं, बल्कि ‘ऑल-राउंडर’ लीडर्स की तलाश में है. यही वजह है कि कई बार 99 परसेंटाइल वाले उम्मीदवार रह जाते हैं और प्रोफाइल के दम पर कम स्कोर वाले बाजी मार ले जाते हैं. अगर आपको पीआई कॉल मिली है तो समझ लीजिए कि आपने आधी जंग जीत ली है, लेकिन मंजिल (एडमिशन) अभी बाकी है. जानिए, इंटरव्यू के लिए ‘SOP’ भरने में कौन सी गलतियां महंगी साबित हो सकती हैं.
IIM कोझिकोड PI शॉर्टलिस्ट 2026
आईआईएम कोझिकोड की चयन प्रक्रिया केवल कैट स्कोर पर निर्भर नहीं है. संस्थान एग्रीगेट इंडेक्स स्कोर (AIS) का इस्तेमाल करता है, जिसमें नीचे बताए गए फैक्टर्स को महत्व दिया जाता है:
कैट 2025 स्कोर: 50% वेटेज 10वीं और 12वीं के अंक: 15% और 20% वेटेज विविधता (जेंडर/एकेडमिक डायवर्सिटी): 10% और 5% वेटेज कार्य अनुभव: 5% वेटेजइस साल सामान्य श्रेणी के लिए न्यूनतम क्वॉलिफाइंग कटऑफ 85 परसेंटाइल रखी गई है, जबकि अंतिम चयन के लिए यह आंकड़ा 98-99 परसेंटाइल तक जाने की संभावना है.
शॉर्टलिस्ट स्टेटस चेक करने और आवेदन करने के स्टेप्स
अगर आप आईआईएम कोझिकोड में एडमिशन के लिए शॉर्टलिस्ट हुए हैं तो आपको नीचे बताई गई प्रक्रिया का पालन करना होगा:
1. आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
सबसे पहले IIM कोझिकोड की ऑफिशियल एडमिशन वेबसाइट (iimk.ac.in) पर जाएं और ‘PGP Admission’ सेक्शन पर क्लिक करें.
2. रजिस्ट्रेशन स्टेटस देखें
वहां ‘Stage 1 Shortlist Status’ का लिंक मिलेगा. अपना कैट रजिस्ट्रेशन नंबर और पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करके लॉगिन करें.
3. पीआई फॉर्म भरें
लॉगिन करने के बाद (अगर आप शॉर्टलिस्टेड हैं) विस्तृत आवेदन पत्र भरना होगा. इसमें शैक्षणिक विवरण, उपलब्धियां और ‘Statement of Purpose’ (SOP) जैसी जानकारियां मांगी जा सकती हैं.
4. दस्तावेज अपलोड करें
अपनी मार्कशीट, कैट स्कोरकार्ड और श्रेणी प्रमाणपत्र (अगर लागू हो) की स्कैन की गई कॉपियां अपलोड करें.
5. सबमिशन और प्रिंटआउट
फॉर्म को सबमिट करने से पहले सभी जानकारियां अच्छी तरह से चेक कर लें. फ्यूचर रेफरेंस के लिए पुष्टिकरण पेज का प्रिंटआउट जरूर लें.
आईआईएम कोझिकोड में एडमिशन कैसे मिलेगा?
शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को अब रिटेन एबिलिटी टेस्ट (WAT) और पर्सनल इंटरव्यू (PI) के लिए तैयार रहना होगा. ये राउंड फरवरी और मार्च 2026 के दौरान आयोजित किए जाएंगे.
WAT: इसमें उम्मीदवारों को समसामयिक (Current) या अमूर्त विषय पर निबंध लिखना होता है.
PI: इंटरव्यू पैनल छात्र के व्यक्तित्व, संचार कौशल और सामान्य ज्ञान का आकलन करता है. फाइनल मेरिट लिस्ट मई 2026 के पहले हफ्ते में जारी होने की उम्मीद है.
About the Author
With more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academic sys...और पढ़ें
First Published :
January 03, 2026, 10:58 IST

6 hours ago
