Last Updated:December 31, 2025, 07:50 IST
West Bengal SIR: मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और पश्चिम बंगाल के मुख्य चुनाव अधिकारी मनोज अग्रवाल के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी गई है. (फाइल फोटो/PTI)West Bengal SIR: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले वोटर लिस्ट को दुरुस्त करने के लिए विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (SIR) अभियान चलाया गया. अब इसकी अंतिम प्रक्रिया चल रही है. जिन वोटर्स का नाम ड्राफ्ट लिस्ट में नहीं आया, वे SIR को लेकर चल रही सुनवाई में उपस्थित होकर अपना पक्ष रख रहे हैं. इस दौरान दो दुखद घटनाओं में दो बुजुर्गों की मौत हो गई. अब इस मामले ने नया मोड़ आ गया है. दोनों मृतक बुजुर्गों के परिजनों ने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और पश्चिम बंगाल के मुख्य चुनाव अधिकारी मनोज अग्रवाल के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी है. मौत के लिए इन दोनों को जिम्मेदार ठहराया गया है. इस घटना के बाद पश्चिम बंगाल की सियासत में उबाल आने की संभावना है.
About the Author
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें
Location :
Kolkata,West Bengal
First Published :
December 31, 2025, 07:45 IST

1 hour ago
