CM सर, हांसी को जिला बना दिया, मेरा नंबर कब आएगा? निराशा के बीच पूछ रहा गोहाना

1 hour ago

Last Updated:December 17, 2025, 16:48 IST

सीएम नायब सैनी ने हांसी को जिला घोषित किया, लेकिन गोहाना को नजरअंदाज किया गया. भाजपा समेत सभी दलों ने वादा किया था, पर अब गोहाना के लोग मायूस हैं और विकास अधूरा है.

CM सर, हांसी को जिला बना दिया, मेरा नंबर कब आएगा? निराशा के बीच पूछ रहा गोहानाR_HR_Jile_ki_Mang_Gohana_17Dec_Sunil_Jindal ke name se 7 video v 1 photo

गोहाना. हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने कल हांसी में हांसी को प्रदेश का जिला बनाने को घोषणा की. इस घोषणा के बाद गोहाना को जिला नहीं बनाए जाने पर अब गोहाना के प्रत्येक निवासी के चेहरे पर मायूसी स्पष्ट झलक रही है.

सोनीपत के गोहाना को जिला बनाने का वायदा करने वाली भाजपा ने गोहाना को दूसरी बार ठगा सा महसूस का रहे है. पहली बार तब जब 2016 में चरखी दादरी को जिला बना दिया गया और दूसरी बार अब जब अकेले हांसी को जिला बना कर गोहाना का काफी सालों से जिला बनाने क्लेम दरकिनार कर दिया गया है. भाजपा ही नहीं, कांग्रेस हो या इनेलो अथवा कोई अन्य राजनीतिक दलों ने गोहाना को जिला बनाने का वायदा विपक्ष में रहते हुए तो किया, लेकिन सत्ता की बटेर हाथ लगने के बाद तू कौन और मैं कौन के लहजे में नजरें फेर ली.

किसी ने जिले के बराबर सुविधाएं देने का लॉलीपॉप थमाया तो किसी ने अपनी सरकार रहते जिले की पात्रता को ही नकार विपक्ष में पहुंचते ही पुन: गोहाना को जिला बनाने के वायदे को बंद पिटारी से बाहर निकाल लिया.

दरअसल, गोहाना को 1826 यानी 199 पहले तहसील का दर्जा ब्रिटिश शासन ने दिया था. जो स्थान गोहाना से बहुत छोटे हैं या गोहाना के बाद में तहसील बने, वे जिले बने गए और गोहाना देखता का देखता रह गया. जब पंचकूला और चरखी दादरी सहित विभिन्न अन्य जिलों को केवल दो-दो विधानसभा क्षेत्रों के होते जिला बनाया जा सकता है तो गोहाना और बरोदा हलकों वाले गोहाना के लिए क्या परेशानी है?

राज चाहे किसी भी राजनीतिक दल का रहा, गोहाना ने हमेशा एक मांग बड़ी मुखरता से की है. हमें और कुछ नहीं चाहिए, केवल जिला बना दो,  जिला बन गया तो विकास का मार्ग स्वत: प्रशस्त हो जाएगा, लेकिन किसी ने भी इस मांग को गंभीरता से नहीं लिया. यह कोई ढका-छुपा सच नहीं है, खुली किताब है कि जो भी स्थान जिला बनता है, उसके विकास के लिए अलग से कोष आवंटित होने से उसके विकास को पंख लगते ही लगते हैं.

वैसे तो गोहाना का यह यक्ष प्रश्न सत्ता में रह चुके सब राजनीतिक दलों से हैं, लेकिन चूं कि वर्तमान में सरकार भाजपा की है, ऐसे में भाजपा को गोहाना के जनसामान्य की इस जिज्ञासा को शांत करना ही होगा कि आखिर क्या वजह है कि उसने पहले चरखीदादरी और अब हांसी को जिला बना दिया, लेकिन समान घोषणा गोहाना के लिए नहीं की? इन दोनों स्थानों की क्या पात्रताएं थीं और गोहाना की क्या अपात्रता है जो जिला बनने के अधिकार से वंचित रखा जा रहा है.

बड़े पैमाने पर प्रचार किया था

बड़े पैमाने पर प्रचार था कि चरखी दादरी के 22वां जिला बनने के बाद कि 23वां जिला कोई और नहीं, गोहाना ही बनेगा. लेकिन गोहाना के हक को तश्तरी में रख कर हांसी को परोस दिया गया. अब यह सवाल हवा में कसमसा रहा है कि क्या 24वां जिला भी गोहाना बनेगा या नहीं, या एक बार फिर से गोहाना को उसके हाल पर छोड़ दिया जाएगा. जिला बनने का गोहाना का सपना एक मृग मरीचिका बन कर रह गया है. यह हकीकत में बदलेगा या नहीं, यह केवल समय ही बता सकता है. गोहाना को तहसील बने 200 साल होने वाले हैं, लेकिन 2026 में  गोहाना के जिला बनने का स्वप्न साकार होना इस लिए दुष्कर है कि राष्ट्रीय स्तर पर जून 2027 में नई जनगणना पूर्ण होने के बाद ही कोई प्रशासनिक फेरबदल संभव सकेगा. यह पहले निश्चित हो गया था कि नायब सिंह सैनी की सरकार 31 दिसंबर 2025 तक ही नए परिवर्तन कर सकती है. उसी कड़ी में इस डेड लाइन से पहले हांसी को जिला बनाया गया है

मंत्री ने किया था वादा, अब निभाने की बारी

सबसे कड़ी अग्नि परीक्षा गोहाना हलके के सर्वप्रथम विधायक के रूप में कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा की है. उनकी जीत में उनके इस वायदे की प्रमुख भूमिका थी कि अगर विजयश्री ने उनका वरण किया, वह 6 महीने के भीतर जिला बनवा देंगे. यह अवधि एक्सपायर हो चुकी है. अब तक गोहाना की पब्लिक टकटकी लगाए अपने जनप्रतिनिधि को ताक रही है कि उनका चुनावी वायदा अंतत: कब मूर्त रूप ग्रहण करेगा.

कांग्रेस के पूर्व विधायक जगबीर मलिक ने भी गोहाना को जिला नहीं बनाने ओर चुटकी ली और मंत्री अरविंद शर्मा से जिला नहीं बनाने पर ज़्यादा जानकारी की बात कही. आम या खास अब गोहाना को जिला नहीं बनाने पर इस तरह से मायूस है कि उनका दिल सा टूट गया है.

About the Author

Vinod Kumar Katwal

Vinod Kumar Katwal, a Season journalist with 14 years of experience across print and digital media. I have worked with some of India’s most respected news organizations, including Dainik Bhaskar, IANS, Punjab K...और पढ़ें

Location :

Gohana,Sonipat,Haryana

First Published :

December 17, 2025, 16:48 IST

homeharyana

CM सर, हांसी को जिला बना दिया, मेरा नंबर कब आएगा? निराशा के बीच पूछ रहा गोहाना

Read Full Article at Source