Last Updated:April 07, 2025, 12:36 IST
Film Shooting: फिल्म नगरी मुंबई में रेलवे स्टेशनों पर शूटिंग से मध्य रेलवे ने 2024-2025 में 40.13 लाख रुपये कमाए. आपटा स्टेशन पर सबसे ज्यादा शूटिंग हुई.

मुंबई रेलवे स्टेशनों पर फिल्म शूटिंग से मध्य रेलवे ने कमाए 40 लाख
हाइलाइट्स
मध्य रेलवे ने फिल्म शूटिंग से 40.13 लाख रुपये कमाए.आपटा स्टेशन पर सबसे ज्यादा 27.57 लाख रुपये की कमाई हुई.DDLJ और मुन्ना माइकल जैसी फिल्मों की शूटिंग आपटा स्टेशन पर हुई.मुंबई: महाराष्ट्र के मुंबई को फिल्म नगरी के नाम से जाना जाता है. सिनेमा जगत के कई बड़े फिल्मों की शूटिंग मुंबई में हुई है और इन फिल्मों में से कोई न कोई सीन मुंबई के रेलवे स्टेशन या उसके आसपास जरूर शूट हुआ है. इस वित्तीय वर्ष 2024-2025 में मध्य रेलवे ने फिल्म शूटिंग के माध्यम से कुल 40 लाख 13 हजार रुपये की कमाई की है. आपटा और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) ये स्टेशन फिल्म निर्माताओं की खास पसंदीदा जगहों में से हैं, ऐसी जानकारी रेलवे अधिकारियों ने दी है.
फिल्म की शूटिंग से 8.12 लाख रुपये की कमाई हुई
बता दें कि इस साल 3 फिल्में, 2 वेब सीरीज, 1 क्षेत्रीय फिल्म और 1 विज्ञापन फिल्म की शूटिंग रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर की गई. इसमें गांधारी फिल्म की शूटिंग से सबसे ज्यादा 17.85 लाख रुपये, जबकि आप जैसा कोई फिल्म की शूटिंग से 8.12 लाख रुपये की कमाई हुई. ये दोनों फिल्में आपटा स्टेशन पर शूट की गईं.
आपटा स्टेशन पर सबसे ज्यादा शूटिंग हुई है. प्राकृतिक सुंदरता के कारण प्रसिद्ध आपटा स्टेशन पर कुल तीन शूटिंग हुईं, जिससे 27.57 लाख रुपये की कमाई हुई. यह कुल कमाई का 68 प्रतिशत है. इससे पहले भी दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, मुन्ना माइकल जैसी फिल्मों की शूटिंग यहीं हुई है.
अन्य जगहों पर हुई शूटिंग
1) सीएसएमटी स्टेशन पर – खाकी फिल्म और टी-20 विश्वकप विज्ञापन
2) कॉटन ग्रीन स्टेशन पर – तेलुगु फिल्म कुबेर
3) माटुंगा स्टेशन पर – वेब सीरीज दल दल
4) आपटा स्टेशन पर – वेब सीरीज चिल्ड्रन ऑफ फ्रीडम
परमिशन कैसे मिलती है?
फिल्म शूटिंग के लिए रेलवे के जनसंपर्क विभाग से परमिशन लेनी होती है. इसके लिए सिंगल विंडो सिस्टम तैयार किया गया है, जिससे परमिशन लेना आसान और तेज हो जाता है. आवेदन के साथ स्क्रिप्ट और आवश्यक दस्तावेज देने पर परमिशन दी जाती है.
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
April 07, 2025, 12:36 IST
‘DDLJ’ से लेकर ‘आप जैसा कोई’ तक, फिल्म वालों की पसंद ये रेलवे स्टेशन