Last Updated:November 12, 2025, 11:52 IST
Delhi Car Blast: लाला किला मेट्रो स्टेशन के बाहर हुए कार बम विस्फोट की जांच से कई राज खुल रहे हैं. संदिग्ध डॉक्टर उमर मोहम्मद सोमवार को पूरे दिन दिल्ली के कई इलाकों में गया. ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि उसके टार्गेट पर दिल्ली के पॉश इलाके तो नहीं थे.
दिल्ली विस्फोट के संदिग्ध उमर का टार्गेट दिल्ली के पॉश इलाके भी हो सकते थे.Delhi Car Blast: दिल्ली के लाला किला मेट्रो स्टेशन के बाहर सोमवार को हुए कार बम विस्फोट मामले की जांच में कई जानकारियां सामने आ रही है. जांच एजेंसियां इस घटना की हर एक एंगल से जांच कर रही हैं. मोटे तौर पर अब तक की जांच से स्पष्ट हो गया है कि इस घटना को डॉक्टर उमर मोहम्मद ने अंजाम दिया था. डॉ. उमर फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल का हिस्सा था जो सोमवार की छापेमारी के दौरान बच भागने में कामयाब हो गया था. वही पैनिक में आकर फरीदबाद से विस्फोटकों के साथ कार से दिल्ली में घुस गया और फिर लाल किला के पास ब्लास्ट कर दिया.
जांच एजेंसियों के मुताबिक इसके टार्गेट पर दिल्ली के बड़े पॉश इलाके भी हो सकते थे. दिल्ली के इन इलाकों की रेकी की गई थी. विस्फोट में इस्तेमाल i20 कार से ही रेकी की गई थी. इसीलिए पूरी दिल्ली के चुनिंदा स्पॉट के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. सवाल यह है कि क्या फरीदाबाद से निकल कर कई घंटों तक डॉक्टर उमर दिल्ली के भीड़ भरे इलाके की तलाश में था.
पुलिस की जांच अभी पूरी तरह कार की मूवमेंट पर टिकी हुई है, जिसमें ये पता चला है कि जब 29 अक्टूबर को ये गाड़ी खरीदी गई उसके बाद से लेकर 10 नवंबर की सुबह तक ये गाड़ी अलफलाह यूनिवर्सिटी में ही खड़ी थी. इसके बाद 10 तारीख को सुबह वहां से निकली और सुबह 8 बजे के बाद बदरपुर बॉर्डर से दिल्ली में घुसी. उसके बाद दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में घूमती रही. इससे सुरक्षा एजेंसियां इस एंगल से जांच कर रही है कि क्या दिल्ली के बड़े इलाके टारगेट पर थे.
दिल्ली के कई इलाकों में i20 कार दिनभर घूमती रही
लगातार जांच एजेंसियों को इससे जुड़े सीसीटीवी फुटेज भी मिल रहे हैं क्योंकि 10 नवंबर को दिल्ली फरीदाबाद बॉर्डर से सुबह 8:13 पर कार दिल्ली में घुसी, जिसके बाद वो साउथ ईस्ट जिले में दिखी. उसके बाद ये कार दिल्ली का दिल कहे जाने वाले कनॉट प्लेस में घूमती दिखाई दी. पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार इलाके में भी इसने मूवमेंट की थी. ये सब सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है. ऐसे में सवाल उठ रहे है कि क्या आतंकी भीड़ भरा इलाका तलाश रहे थे या वो किसी और फिराक में थे. हालांकि एजेंसियां अभी ये पता लगाने में जुटी है कि ब्लास्ट को इसी जगह टारगेट करना था या ये विस्फोटक एक्सीडेंटिली ब्लास्ट हुआ. क्योंकि डॉक्टर उमर सीसीटीवी फुटेज में बदहवाश हालत में नजर भी आ रहा है.
न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...और पढ़ें
न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
November 12, 2025, 11:48 IST

1 hour ago
