Roof Collapses in Dominican Republic: डोमिनिकन गणराज्य की राजधानी सैंटो डोमिंगो में मंगलवार तड़के एक नाइटक्लब की छत गिरने की घटना में कम से कम 44 लोगों की मौत हो गई और 160 अन्य घायल हो गये. अधिकारियों ने बताया कि अभी भी काफी लोग मलबे में दबे हुए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. आपातकालीन अभियान केंद्र के निदेशक जुआन मैनुअल मेंडेज ने कहा, ‘‘हमारा अनुमान है कि मलबे के नीचे दबे कई लोग अब भी जिंदा हैं और प्राधिकारी हार नहीं मानेंगे, जब तक कि प्रत्येक व्यक्ति को बाहर न निकाल लिया जाए.’
हादसे में गवर्नर की भी मौत
जुआन मैनुअल मेंडेज के मुताबिक, छत गिरने की यह घटना मंगलवार तड़के जेट सेट नाइटक्लब में हुई. अधिकारियों ने बताया कि हादसे में जान गंवाने वाले लोगों में मोंटेक्रिस्टी की गवर्नर नेल्सी क्रूज भी शामिल हैं. जबकि घायलों में पूर्व मेजर लीग बेसबॉल पिचर ऑक्टेवियो डोटेल भी शामिल हैं.
कंसर्ट के दौरान गिरी छत
अफसरों का कहना है कि नाइटक्लब की छत उस समय गिरी, जब मेरेंग्यू गायिका रूबी पेरेज प्रस्तुति दे रही थीं. हादसे में पेरेज के संगीत समूह में शामिल सैक्सोफोन वादक की मौत हो गई, जबकि पेरेज सहित अन्य सदस्य घायल हो गए. पेरेज के अनुसार, ‘यह एक झटके में हुआ और शुरू में मुझे लगा कि भूकंप आया है. मैंने एक कोने में जाकर किसी तरह अपनी जान बचाई.’’ पॉलीनो की शर्ट खून से सने हुई थी.
राष्ट्रपति ने किया स्थल का दौरा
राष्ट्रपति लुइस अबिनाडर हादसे के बाद दुर्घटनास्थल पर पहुंचे और अपनों को खोज रहे लोगों को गले लगाया. हालांकि, उन्होंने संवाददाताओं के सवालों के जवाब देने से परहेज किया. नाइटक्लब की छत गिरने की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं है.
‘एक्स’ पर लिखे पोस्ट में राष्ट्रपति ने कहा, ‘हमें जेट सेट नाइटक्लब में हुई त्रासदी पर गहरा दुख है. हादसे के बाद से हम मिनट दर मिनट इससे जुड़ी जानकारी ले रहे हैं. सभी बचाव एजेंसियां प्रभावित लोगों की मदद के लिए अथक प्रयास कर रही हैं.’
(एजेंसी भाषा)