E381676...पासपोर्ट की गुत्‍थी में उलझी NIA, IND-PAK मैच देखने के बहाने खेल

1 week ago

Last Updated:April 11, 2025, 20:45 IST

मुंबई हमले की जांच में खुलासा हुआ कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का अधिकारी साजिद मीर 2005 में भारत-पाक क्रिकेट मैच के बहाने फर्जी पासपोर्ट से भारत आया था. एनआईए तहव्वुर राणा से पूछताछ कर रही है.

E381676...पासपोर्ट की गुत्‍थी में उलझी NIA, IND-PAK मैच देखने के बहाने खेल

एनआईए मामले की जांच कर रही है. (News18)

हाइलाइट्स

ISI अधिकारी साजिद मीर ने फर्जी पासपोर्ट से भारत में मैच देखा.एनआईए तहव्वुर राणा से गहन पूछताछ में खुलासा.2005 से ही मुंबई हमले की साजिश रच रही थी आईएसआई.

अपनई दिल्‍ली. आतंकी तहव्‍वुर राणा को भारत लाने के बाद 26/11 मुंबई हमलों की जांच कर रही एनआईए के सामने पूछताछ में कई राज खुलते नजर आ रहे हैं. साल 2005 में पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम के भारत दौरे से इसका कनेक्‍शन नजर आ रहा है. जांच के दौरान एनआईए को पता चला कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी का अधिकारी अपने पिता के नाम के पासपोर्ट ई 381676 की मदद से धोखाधड़ी कर फर्जी नाम और वीजा पर मैच देखने भारत आया था. उसी ने मुंबई हमलों की नींव रखी. एनआईए कस्टडी में मौजूद तहव्वुर राणा से आईएसआई अधिकारी को लेकर गहन पूछताछ हो रही है.

मोहम्‍मद अमन के नाम से बनाया पासपोर्ट
मुंबई हमले की जांच के दौरान खुलासा हुआ है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी इस हमले को लेकर साल 2005 से ही साजिश रच रही थी. किसी साजिश के पहले चरण के तहत पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का मेजर साजिद मजीद उर्फ साजिद मीर उर्फ वासी उर्फ रहीम ऊर्फ इब्राहिम भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मैच को देखने के बहाने भारत आया. दिलचस्प तथ्य यह है कि इस पाकिस्तानी खुफिया अधिकारी ने फर्जी नाम मोहम्मद अमन के नाम से वीजा और पासपोर्ट लिया. इसके बाद वह भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच देखने के लिए भारत आया. जांच के दौरान यह भी पता चला कि इस अधिकारी के पिता का नाम मोहम्मद अशरफ अवान है. खुफिया एजेंसियों को अब संदेह है कि यह खुफिया अधिकारी अपने आप के नाम के पासपोर्ट में धोखाधड़ी कर भारत आया था उसके पासपोर्ट का नंबर के ई 381676 था. उसके घर का पता हाउस नियर द गंदा नाला एरिया आफ लाहौर पाकिस्तान लिखा हुआ था.

मैच की वजह से बड़े पैमाने पर जारी हुए वीजा
साल 2005 में भारत और पाकिस्तान के बीच कुल पांच मैच हुए थे. इनमें 2 अप्रैल को कोच्चि, 5 अप्रैल को विशाखापट्टनम, 9 अप्रैल को जमशेदपुर, 12 अप्रैल को अहमदाबाद, 19 अप्रैल को कानपुर और 17 अप्रैल को दिल्ली में यह मैच हुए थे. इनमें से चार मैच पाकिस्तान जीता था जबकि एक मैच भारत जीता था. जांच एजेंसियों का आकलन है कि उस समय भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के नाम पर बड़े पैमाने पर वीजा दिए गए थे. उसी का फायदा उठाकर यह खुफिया अधिकारी भारत आया था.

मैच के बाहने भारत में कई जगह की रेकी
जांच और खुफिया एजेंसियों का मानना है कि भारत पाकिस्तान क्रिकेट मैच देखने के बहाने इस खुफिया अधिकारी ने भारत में अनेक जगह का आकलन किया और हमला किस जगह सटीक और कारगर होगा इसकी रूपरेखा बनाई. साजिद के बारे में आकलन किया गया है कि यह आतंकवादी हमले की योजना बनाने और तैयारी में शामिल था. साथ ही उसके पास अन्य साजिशकर्ताओं के बीच समन्वय मार्गदर्शन और उन्हें किस दिशा में क्या काम करना है इसका जिम्मा भी था.

तहव्‍वुर राणा उगल रहा राज
जांच अधिकारियों का मानना है कि राणा का संपर्क अनेक साजिशकर्ताओं से रहा. लिहाजा वह साजिद मीर के बारे में क्या जानता है. उसकी उससे कब कब मुलाकात हुई थी और क्या बातचीत हुई थी. साथ ही साल 2005 के क्रिकेट मैच के बीच का कोई कनेक्शन भी क्या मुंबई हमलों से था. फिलहाल राणा जांच एजेंसी की कस्टडी में है और उससे लगातार पूछताछ जारी है. इस पूछताछ के दौरान और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं.

First Published :

April 11, 2025, 20:39 IST

homenation

E381676...पासपोर्ट की गुत्‍थी में उलझी NIA, IND-PAK मैच देखने के बहाने खेल

Read Full Article at Source