ENG के खिलाफ मैच के बाद स्‍टार प्‍लेयर का संन्‍यास, 2 देशों से खेल चुके WC

1 week ago

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

क्रिकेट

/

इंग्‍लैंड के खिलाफ मैच के बाद स्‍टार ऑलराउंडर ने की संन्‍यास की घोषणा, 2 देशों से खेल चुका टी20 वर्ल्‍ड कप

नई दिल्‍ली. इंग्‍लैंड और नामीबिया के बीच शनिवार देर रात को एक अहम मुकाबला खेला गया. इंग्‍लैंड की टीम ने नामीबिया पर बारिश से प्रभावित मैच में 41 रन से बड़ी जीत दर्ज की. इसके साथ ही नामिबिया के स्‍टार क्रिकेटर डेविड विसे ने सन्‍यास की घोषणा कर दी. यह टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में नामिबिया का आखिरी मुकाबला था. टूर्नामेंट में सिर्फ एक मैच जीतकर यह टीम पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है.

अपने आखिरी मैच में डेविड विसे ने 12 गेंदों पर 27 रन की विस्‍फोटक पारी खेली. 225 की स्‍ट्राइकरेट से रन बना रहे विसे ने इस मैच में दो चौके और इतने ही छक्‍के लगाए. इतना ही नहीं उन्‍होंने मैच में एक विकेट भी अपने नाम किया. साल 2003 में डेविड विसे ने आईपीएल में सात साल बाद वापसी की थी. डेविड विसे को आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 1 करोड़ रुपये के बेस प्राइस में खरीदा था. 2016 के बाद आईपीएल में वापसी करने वाले डेविड विसे इस टूर्नामेंट में खेलने वाले नामीबिया के पहले क्रिकेटर हैं.

यह भी पढ़ें:- स्‍टोइनिस-हेड ने डूबने से बचाई AUS की लुटिया, 2 गेंद पहले SCO से जीता मैच, ENG भी सुपर-8 में पहुंचा

2 देशों से खेला वर्ल्‍ड कप
बता दें कि डेविड विसे नामीबिया से पहले दक्षिण अफ्रीका की तरफ से भी क्रिकेट खेल चुके हैं. उन्होंने 2013 से 2016 के बीच साउथ अफ्रीकी टीम की तरफ से 6 वनडे मैच खेले थे. वो 2016 में भारत में हुए टी20 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के लिए खेले थे. इसके बाद वो कई साल काउंटी क्रिकेट खेले और 2021 का टी20 वर्ल्ड कप नामीबिया की तरफ से खेले थे. विड ने वर्ल्‍ड कप के दौरान ही नामीबिया के लिए डेब्यू किया था. दो मुकाबलों में प्‍लेयर ऑफ द मैच रहते हुए उन्‍होंने टीम को टूर्नामेंट के सुपर-12 तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी.

Tags: Cricket news, Icc T20 world cup, T20 World Cup

FIRST PUBLISHED :

June 16, 2024, 10:20 IST

Read Full Article at Source