Julian Assange: विकिलीक्स के संस्थापक जूलियन असांज को 5 साल बाद मिली रिहाई, अमेरिका के साथ हुई डील के बाद आए जेल से बाहर

3 days ago

विकिलीक्स के संस्थापक जूलियन असांज ब्रिटेन की जेल से रिहा हो गए हैं. अमेरिकी प्रशासन के साथ समझौता होने के बाद उनकी रिहाई संभव हो पाई. बताया जा रहा है कि उन्होंने ब्रिटेन छोड़ दिया है. अमेरिकी न्याय विभाग के अनुसार वो अपने देश ऑस्ट्रेलिया जा सकते हैं.

असांज पिछले 5 सालों से ब्रिटेन की जेल में बंद थे. उन पर राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े दस्तावेज चुराने और सार्वजनिक करने के आरोप लगे थे.

क्या कहता है समझौता?
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक समझौते के तहत असांजे को दोषी ठहराया जाएगा लेकिन उन्हें जेल नहीं जाना होगा. असांजे को अमेरिकी हिरासत में कोई समय नहीं बिताना पड़ेगा और ब्रिटेन में जेल में बिताए गए समय का क्रेडिट उन्हें मिलेगा. बुधवार को उत्तरी मारियाना द्वीप समूह की एक अदालत में याचिका समझौते को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है.

1901 दिन की कैद के बाद मिली रिहाई
एक्स पर, विकीलीक्स ने कहा, 'असांजे 1,901 दिनों तक एक छोटी सी कोठरी में रहने के बाद सोमवार को बेलमार्श जेल से बाहर आ गए.' बयान में कहा गया कि इसके बाद उन्हें 'दोपहर के समय स्टैनस्टेड एयरपोर्ट पर छोड़ दिया गया, जहां से वे विमान में सवार होकर ऑस्ट्रेलिया लौटने के लिए ब्रिटेन से रवाना हो गए.'

असांजे की पत्नी ने किया ट्वीट
असांजे पत्नी स्टेला असांजे ने ट्वीट कर उनके समर्थकों को धन्यवाद दिया, 'जो इसे साकार करने के लिए वर्षों से जुटे हुए हैं.' दक्षिण अफ़्रीका में जन्मी स्टेला पेशे से वकील हैं. वह 2015 से विकीलीक्स के संस्थापक के साथ रिश्ते में हैं.

दोनों की पहली मुलाकात 2011 में हुई थी जब वह असांजे की कानूनी टीम में शामिल हुई थीं. उनके दो बच्चे हैं, जिनका पालन-पोषण वह खुद कर रही हैं. 2022 में उनकी शादी हुई, जबकि असांजे अभी भी बेलमार्श जेल में बंद थे.

अमेरिका 18 मामलों में असांज पर चलाना चाहता था केस
अमेरिकी अभियोजक मूलतः विकीलीक्स संस्थापक पर 18 मामलों में मुकदमा चलाना चाहते थे, इनमें से अधिकतर जासूसी अधिनियम के तहत थे, जो अफगानिस्तान और इराक में युद्धों से संबंधित गोपनीय अमेरिकी सैन्य अभिलेखों और राजनयिक संदेशों को जारी करने के संबंध में थे.

विकीलीक्स की स्थापना असांजे ने 2006 में की थी. इसका का दावा है कि इसने 10 मिलियन से अधिक दस्तावेज प्रकाशित किए. हालांकि बाद में अमेरिकी सरकार ने इसे 'यूएसए के इतिहास में क्लासीफाइड जानकारी के सबसे बड़े उल्लंघनों में से एक' बताया था.

2010 में, वेबसाइट ने एक अमेरिकी सैन्य हेलीकॉप्टर का वीडियो पब्लिश किया था. इसमें दिखाया गया था बगदाद में दो रॉयटर्स समाचार संवाददाताओं सहित एक दर्जन से अधिक इराकी नागरिकों को मारा गया था.

असांजे की सहयोगी, अमेरिकी सेना की खुफिया विश्लेषक चेल्सी मैनिंग को 35 साल की जेल की सजा सुनाई गई थी. हालांकि तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा ने 2017 में उनकी सजा कम कर दी थी.

बलात्कार और यौन उत्पीड़न के आरोप
असांजे पर स्वीडन में बलात्कार और यौन उत्पीड़न के अलग-अलग आरोप भी लगे, जिसका उन्होंने खंडन किया। उन्होंने सात साल इक्वाडोर के लंदन दूतावास में छिपकर बिताए, उनका दावा था कि स्वीडिश मामले के कारण उन्हें अमेरिका भेजा जाएगा.

Read Full Article at Source