दिल्‍लीवालों खुश तो बहुत होगे...गर्मी से राहत जो मिल गई, पर आफत के साथ!

2 days ago

नई दिल्‍ली. प्रचंड गर्मी का सामना कर रहे दिल्‍ली के लोगों को राहत मिली है. शुक्रवार की सुबह राष्‍ट्रीय राजधानी और आसपस के क्षेत्रों में जबरदस्‍त बारिश हुई. बदरा कुछ इस तरह से बरसे कि सारी कसर पूरी कर दी. गर्मी से राहत तो जरूर मिली लेकिन इसके लिए कीमत भी चुकानी पड़ी. एक तरफ IGI एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा हो गय तो दूसरी तरफ पूरी दिल्‍ली ठहर सी गई. सड़कें तलाब बन गईं, जिस वजह से गाड़ियों का चलना मुश्किल हो गया. ऑफिस के लिए अपने वाहनों से निकले सैकड़ों लोगों को बीच रास्‍ते से वापस लौटना पड़ा. दिल्‍ली के कई इलाकों में सड़क धंसने से उसमें कारें तक समा गईं. मूसलाधार बारिश ने इसके साथ ही शासन-प्रशासन की तैयारियों के दावों की पोल भी खोल दी.

शुक्रवार (28 जून 2024) को दिल्‍ली एनसीआर में जमकर बारिश हुई. इतनी जोर की बारिश हुई कि दिल्‍ली पानी-पानी हो गई. सड़कों और गलियों को तो छोड़िए इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत भी ऐसे भरभराकर गिर गई, जैसे कोई पुराना मकान हो. इस हादसे जान और माल दोनों का नुकसान हुआ. बताया जा रहा है कि देश की राजधानी में 88 साल बाद इतनी बारिश हुई है. साल 1936 में सफदरजंग इलाके में 235.5 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई थी. शुक्रवार को इसी क्षेत्र में 228.01 MM बारिश हुई.

दिल्‍ली में इस दिन मचेगा कोहराम, राजस्‍थान से लेकर गुजरात, सिक्किम, दमन तक में हाहाकार

क्‍या था IMD पूर्वानुमान?
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्‍ली और आसपास के इलाकों में 29 और 30 जून को भारी से बहुत भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया था. मौसम विभाग की ओर से इसको लेकर अलर्ट भी जारी किया गया था. हालांकि, शुक्रवार को इतनी तेज बारिश को लेकर मौसम विभाग की ओर से किसी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया गया था. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक दिल्‍ली एनसीआर में बारिश होने की बात कही है. इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी भी दी गई है.

गर्मी से राहत
जून में दिल्‍ली और आसपास के इलाकों के लोगों को अप्रत्‍याशित गर्मी का सामना करना पड़ा है. महीने के शुरुआत के दिनों में तापमान लगातार 42 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा था. इसके चलते लोगों का जीना मुहाल हो गया था. देश की राजधानी के कई जिलों में पानी की समस्‍या गहरा गई थी. जोरदार बारिश होने के बाद दिल्‍ली वासियों ने कुछ राहत की सांस ली है. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के अंदर ही रहा. दिल्‍लीवालों का काफी दिनों के बाद ऐसे मौसम से सामना हुआ है.

(इनपुट: प्रियंका कांडपाल)

Tags: Delhi Rain, IMD alert, IMD forecast

FIRST PUBLISHED :

June 28, 2024, 18:35 IST

Read Full Article at Source