CBI ने की ऐसी मांग झट से मान गए जज साहब, CM केजरीवाल को भेज दिया जेल

2 days ago

नई दिल्‍ली. दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 12 जुलाई तक के लिए जेल भेज दिया गया है. CBI ने स्‍पेशल कोर्ट में सुनवाई के दौरान कहा कि उन्‍हें सीएम केजरीवाल की रिमांड नहीं चाहिए. साथ ही ऐसा अनुरोध किया कि मामले की सुनवाई कर रहे जज ने सीएम अरविंद केजरीवाल को 14 दिन के लिए न्‍यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. बता दें कि मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाला मामले में आरोपी बनाया गया है. CBI की ओर से इस मामले में केस दर्ज करने के बाद ED ने भी मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था. ईडी ने भी सीएम केजरीवाल को हिरासत में लेकर पूछताछ कर चुकी है.

दरअसल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कथित आबकारी घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार के एक मामले में शनिवार को यहां की एक अदालत ने 12 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया. सीएम केजरीवाल को CBI ने तीन दिन की हिरासत में पूछताछ के बाद अदालत में पेश किया. सीबीआई ने केजरीवाल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का अनुरोध करते हुए कहा कि जांच और न्याय के हित में उनकी हिरासत जरूरी है.

‘अरविंद केजरीवाल को अभी क्‍यों गिरफ्तार किया?’ जज के सवाल पर CBI का सटीक जवाब, फिर खट से मिल गई रिमांड

CBI की याचिका हो गई मंजूर
याचिका मंजूर करते हुए स्‍पेशल जज सुनयना शर्मा ने कहा कि सीएम केजरीवाल को 12 जुलाई को अदालत में पेश किया जाए. अदालत के विस्तृत आदेश का इंतजार है. मुख्‍यमंत्री केजरीवाल को दिल्ली सरकार की आबकारी नीति में अनियमितताओं के सिलसिले में सीबीआई ने गिरफ्तार किया था. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 21 मार्च को केजरीवाल को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था. केजरीवाल को निचली अदालत से जमानत मिल गई थी, जिस पर दिल्ली हाईकोर्ट ने रोक लगा दी थी.

Tags: CM Arvind Kejriwal, Delhi liquor scam, Delhi news

FIRST PUBLISHED :

June 30, 2024, 17:49 IST

Read Full Article at Source