साइकिल के पहिये से चीटी की मौत...बच्चा खुश... पीएम मोदी ने राहुल पर कुछ यूं...

2 days ago

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने अपनी सरकार की बीते 10 साल की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि जनता ने एनडीए को तीसरी बार यहां बैठाया है. दूसरी तरफ कांग्रेस के इतिहास में वह लगातार तीसरी बार 100 के आंकड़े से नीचे रह गई. यह कांग्रेस का अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन है. बावजूद इसके वह खुद को विजेता समझ रही है.

पीएम मोदी ने कहा कि ऐसी स्थिति में कांग्रेस को आत्ममंथन करना चाहिए था. लेकिन, वह शीर्षासन कर रही है. उन्होंने परोक्ष तौर पर एक बच्चे और साइकिल की सवारी की कहानी सुनाई. साइकिल के पहिये के नीचे चीटी के दबकर मर जाने से वह खुश हो जाता था. यही हाल आज कांग्रेस की है. पीएम ने कहा कि आज कांग्रेस की हालत उसी बच्चे जैसी है.

परजीवी कांग्रेस
पीएम ने आगे कहा कि कांग्रेस जनादेश को फर्जी जीत का जश्न मत बनाओ. ईमानदारी से देशवासियों के जनादेश को समझने की कोशिश करो. उसे स्वीकार करो. पीएम मोदी ने अपने भाषण में शोले फिल्म की मौसी की कहानी भी सुनाई. कांग्रेस पर हमले के बहाने पीएम मोदी ने उसकी सहयोगी दलों को भी नसीहत दी. उन्होंने कहा कि 2024 की कांग्रेस एक परजीवी कांग्रेस है. कांग्रेस जिस पार्टी के साथ गठबंधन करती है वह उसी का वोट खा जाती है. अपने सहयोगी पार्टी की कीमत पर फलती फूलती है. मैं जब परजीवी कह रहा हूं तो तथ्यों के आधार पर कह रहा हूं.

पीएम ने कहा कि जहां-जहां कांग्रेस और भाजपा का सीधा मुकाबला था वहां कांग्रेस का स्ट्राइक रेट केवल 26 फीसदी है. लेकिन, जहां वे किसी का पल्लू पकड़कर चलते थे वहां उसका स्ट्राइक रेट 50 फीसदी है. कांग्रेस की 99 में से ज्यादातर सीटें उनकी सहयोगियों ने उन्हें जिताया है. 16 राज्यों में जहां कांग्रेस अकेले लड़ी वहां उसका वोट प्रतिशत गिर चुका है. गुजरात, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस अपने दम पर लड़ी और 64 में से केवल 2 सीटें जीत पाई.

Tags: Pm modi news, Rahul gandhi

FIRST PUBLISHED :

July 2, 2024, 17:29 IST

Read Full Article at Source