हाथरस हादसे के जांच के लिए कमेटी का गठन, अलीगढ के कमिश्नर करेंगे भी जांच

2 days ago
हाथरस में एक सत्संग में मची भगदड़ में बड़ी संख्या में लोगों के मारे जाने के समाचार हैं.हाथरस में एक सत्संग में मची भगदड़ में बड़ी संख्या में लोगों के मारे जाने के समाचार हैं.

Hathras Stampede News: हाथरस जिले के सिकन्दराराऊ क्षेत्र में आयोजित एक सत्संग में मंगलवार को भगदड़ मच गयी जिसमें कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई है. 50 से अधिक लोग घायल हुए हैं. इस घटना की जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया है. एडीजी आगरा जोन के नेतृत्व में कमेटी हादसे की जांच करेगी. इसके अलावा अलीगढ़ के कमिश्नर भी हादसे की जांच करेंगे.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने जनपद हाथरस में हुए हादसे का संज्ञान लिया. उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.

सिकन्दराराऊ के थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि इस थाना क्षेत्र के फुलराई गांव में भोलेबाबा के सत्संग के दौरान यह भगदड़ मच गई. उधर, एटा जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी उमेश चंद्र त्रिपाठी और जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि भगदड़ में मारे गये 27 लोगों के शव एटा के पोस्टमार्टम हाउस भेजे जा चुके हैं.

इस हादसे की जो तस्वीरें आई हैं वे विचलित कर देने वाली हैं. चारों ओर लाशों के ढेर लगे हुए हैं. पुलिस, प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी स्थानीय नागरिकों की मदद से बिखरी लाशों को ट्रक-टैम्पों में लादकर हॉस्पिटल पहुंचा रहे हैं. मरने वालों में महिलाएं अधिक हैं. दो बच्चों की भी मौत की खबर है.

Tags: Hathras news, Uttar pradesh news

FIRST PUBLISHED :

July 2, 2024, 17:32 IST

Read Full Article at Source