हादसा या साजिश… CM योगी ने हाथरस कांड पर जो कहा, उससे खड़े हुए नए सवाल

2 days ago

हाइलाइट्स

हाथरस भगदड़ कांड में 100 से ज्‍यादा लोगों की मौत हो गई.सतसंग में भक्‍तों की भीड़ के बीच मंगलवार दोपहर हादसा हुआ.हाथरस पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

नई दिल्‍ली. उत्‍तर प्रदेश के हाथरस में सतसंग के दौरान मची भगदड़ के मामले में सीएम योगी आदित्‍यनाथ का बयान सामने आया है. सीएम ने शक जताया कि यह घटना केवल हादसा नहीं बल्कि एक साजिश भी हो सकती है. लिहाजा डीजी आगरा की अध्‍यक्षता में जांच के आदेश दिए हैं. सीएम ने साफ कहा कि सभी पहलुओं को ध्‍यान में रखते हुए पूरे घटनाक्रम की जांच की जाएगी. इस घटना में 100 से ज्‍यादा भक्‍तों की मौत हो गई है. मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. पुलिस और प्रशासन के लिए शवों की पहचान कर पाना भी मुश्किल साबित हो रहा है.

हाथरस पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. यूपी सरकार के तीन मंत्री भी इस वक्‍त हाथरस में ही मौजूद हैं. सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने कहा, ‘यह घटना दुखद है. बताया जाता है कि घटना दोपहर तीन से साढ़े तीन बजे के बीच हुई. हाथरस के सिकंदराव के अंदर यह पूरा हादसा घटित हुआ है. वहां पर स्‍थानीय आयोजकों के द्वारा भोले बाबा का आयोजन पहले किए जाते रहे हैं. उस कार्यक्रम में स्‍थानीय भक्‍तजन भाग लेते हैं.’

यह भी पढ़ें:- बच्‍चा स्‍कूल से आया और मां के सामने जोर-जोर से रोने लगा… PM मोदी ने संसद में सुनाया मजेदार किस्‍सा

जनपद हाथरस की दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना पर… pic.twitter.com/VOcNSmZkwW

— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 2, 2024


यह हादसा है या साजिश?
सीएम ने घटना की जानकारी देते हुए कहा, ‘उस समय, जब मंचीय कार्यक्रम खत्‍म होता है, सतसंग के आयोजक मंच से उतर रहे थे. उनकी तरफ अचानक भक्‍तों की भीड़ उन्‍हें छूने के लिए जा रही थी. सेवादारों द्वारा उन्‍हें रोकने पर यह हादसा हुआ. इस पूरे मामले की जांच के लिए हमने एडिशनल डीजी आगरा की अध्‍यक्षता में मंडल आयुक्‍त अलीगढ़ को उसमें शामिल करते हुए जांच के आदेश दिए हैं. राज्‍य सरकार इस पूरी घटना की तह में जाएगा कि पता लगाएगी कि यह हादसा है या फिर साजिश. यह भी हम इसकी तह में जाकर देखेंगे.’

Tags: Chief Minister Yogi Adityanath, Hathras news, Hathras News Today

FIRST PUBLISHED :

July 2, 2024, 22:18 IST

Read Full Article at Source