Mahoba Accident: हाथरस के बाद महोबा में भी बड़ा हादसा, 3 की मौत, 28 घायल

2 days ago
उत्तर प्रदेश के महोबा में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 3 लोगों की मृत्यु हो गई. (फाइल फोटो)उत्तर प्रदेश के महोबा में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 3 लोगों की मृत्यु हो गई. (फाइल फोटो)

Mahoba Road Accident: उत्तर प्रदेश के लिए मंगलवार का दिन भारी साबित हुआ है. हाथरस में सत्संग में मची भगदड़ में बड़ी संख्या में लोगों की मौत के कुछ देर बाद ही महोबा में भी एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और 27 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. ये लोग एक ही परिवार के थे.

महोबा शहर के खरेला थाना क्षेत्र में आज श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई. इस घटना में 2 महिला सहित एक 5 वर्ष के बच्चे की मौत हो गई. एक महिला की झांसी मेडिकल कॉलेज ले जाते समय मृत्यु हो गई.

जानकारी के अनुसार, जनपद हमीरपुर के सैदपुर गांव निवासी अयोध्या प्रसाद कुशवाहा अपने परिवार और नाते-रिश्तेदारों को लेकर 3 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में सवार होकर श्रद्धालु महोबा जिले में प्राचीन काकुन मंदिर जा रहे थे. दो ट्रैक्टर-ट्रॉली तो आगे निकल गए, जबकि एक पीछे रह गया. परथनियां गांव के पास पीछे रही ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे से लोगों में चीख-पुकार मच गई. शोर सुनकर इकट्ठा हुए आसपास के लोगों ने ट्रॉली में दबे लोगों को निकाला. मौके पर पुलिस भी पहुंच गई. घायलों को स्थानीय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.

सूचना मिलते ही मौके पर जिलाधिकारी मृदुल चौधरी और पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता भी पहुंच गईं और घायलों का हालचाल जाना.

Tags: Mahoba news, Road Accidents, Uttar pradesh news

FIRST PUBLISHED :

July 2, 2024, 18:20 IST

Read Full Article at Source