नारायण साकार हरि की ये फोटो हो रही वायरल, हमेशा पहनता था सफेद कपड़े

2 days ago

हाथरस. हाथरस में भोले बाबा के सत्संग के दौरान मची भगदड़ में करीब 100 से ज्यादा लोगों की दुखद मौत हो गई. करीब 100 से ज्यादा लोग घायल हैं. हाथरस हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख जताया है. मृतकों को 2-2 लाख तथा घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता देने के निर्देश सीएम योगी ने दिए हैं. मुख्यमंत्री स्वयं रख रहे पल-पल के घटनाक्रम पर सीधी नजर रख रहे हैं. दो मंत्री, मुख्य सचिव और डीजीपी को मुख्यमंत्री ने मौके पर भेजा है. एडीजी, आगरा और कमिश्नर, अलीगढ़ के नेतृत्व में टीम गठित कर दुर्घटना के कारणों की जांच के निर्देश दिए गए हैं.

कार्यक्रम आयोजकों के विरुद्ध एफआईआर होगी. सरकार बड़ी कार्रवाई की तैयारी में है. हाथरस के सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र के फुलरई गांव में भोले बाबा का सत्संग चल रहा था. जानकारी के मुताबिक, प्रवचन खत्म होने के बाद भोले बाबा उर्फ सरकार हरि की गाड़ी के पीछे श्रद्धालु भागे थे. श्रद्धालु बाबा के पैर छूने और आशीर्वाद लेना चाह रहे थे. इस वजह से भगदड़ मच गई.

कौन है भोले बाबा उर्फ नारायण साकार हरि
भोले बाबा का असली नाम नारायण साकार हरि है. सत्संग में यह बाबा कहते था कि कि मैं पहले आईबी में नौकरी करता था. नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा एटा के पटियाली का रहने वाला है. नौकरी छोड़कर प्रवचन देने लगा था. जानकारी के मुताबिक, बाबा के खिलाफ कई आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं.

कार्यक्रम की अनुमति ली गई थी लेकिन इंतजाम पर्याप्त नहीं थे. मानव मंगल मिलन सद्भावना समागम समिति के नाम से हाथरस में कई जगहों पर पोस्टर लगे हैं. पोस्टर में कई आयोजकों का नाम दर्ज हैं.

Tags: Hathras news, UP news

FIRST PUBLISHED :

July 2, 2024, 18:35 IST

Read Full Article at Source