CBSE बोर्ड जल्द जारी कर सकता है सीटीईटी का एडमिट कार्ड, ऐसे आसानी से करें चेक

2 days ago

CTET Admit Card 2024 Date: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जुलाई में आयोजित होने वाली सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) का एडमिट कार्ड जल्द जारी कर सकता है. उम्मीदवार जो भी सीटीईटी 2024 परीक्षा के लिए शामिल होने वाले हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in के जरिए अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. सीटीईटी की परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी.

CTET 2024 परीक्षा 7 जुलाई, 2024 को दो पालियों में 2:30 घंटे की अवधि के लिए आयोजित होने वाली है. पेपर- II की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी जबकि पेपर- I दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक होगी. पेपर- I परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए है जो कक्षा 1 से 5 के लिए शिक्षक बनना चाहते हैं और पेपर- II उन उम्मीदवारों के लिए है जो कक्षा 6 से 8 के लिए शिक्षक बनना चाहते हैं.

सीबीएसई के दिशा-निर्देशों के अनुसार एग्जाम सेंटर में एंट्री करने से पहले सभी उम्मीदवारों के लिए बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य है. यदि कोई उम्मीदवार बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज करने में विफल रहता है, तो उसका रिजल्ट रद्द किया जा सकता है. इसके अलावा एडमिट कार्ड जारी होने पर उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://ctet.nic.in/ के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से एडमिट कार्ड देख सकते हैं.

CTET Admit Card 2024 ऐसे करें चेक
CTET की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.
उस लिंक पर क्लिक करें, जहां CTET Admit Card 2024 लिखा हो.
आवश्यक लॉगिन विवरण दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करें.
आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
एडमिट कार्ड चेक करें और इसे डाउनलोड करें.

CTET परीक्षा के दिन उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड या हॉल टिकट, वैध फोटो आईडी और CTET 2024 के दिशानिर्देशों में उल्लिखित अन्य डॉक्यूमेंट्स को साथ लाना होगा. इससे पहले, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने CTET 2024 के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी की थी. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने सिटी चेक कर सकते हैं. सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2024 देश भर के 136 शहरों में बीस भाषाओं में आयोजित की जाएगी.

ये भी पढ़ें…
केंद्रीय विद्यालय में नौकरी पाने का मौका, नहीं देनी होगी लिखित परीक्षा, बस करना है ये काम
कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएट, प्राइवेट कंपनी में काम के साथ क्रैक किया UPSC, आखिर सुर्खियों में क्यों बने हैं यह IAS Officer

Tags: Cbse board, Cbse news, Ctet, CTET exam

FIRST PUBLISHED :

June 30, 2024, 15:54 IST

Read Full Article at Source