बिहार में अब इस परीक्षा में हंगामा, अभ्यर्थी भड़के, दौड़े-दौड़े पहुंचे डीएम

2 days ago

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

बिहार

/

बिहार में अब इस परीक्षा में हंगामा, फटा प्रश्न पत्र देख भड़के अभ्यर्थी, दौड़े-दौड़े पहुंचे डीएम-एसएसपी

प्रियांक सौरभ. मुजफ्फरपुर. बिहार में बीपीएससी द्वारा आयोजित हेडमास्टर पद के लिए आयोजित लिखित परीक्षा को लेकर मुजफ्फरपुर के एक केंद्र पर जमकर हंगामा हुआ. मुजफ्फरपुर के खबरा स्थित रिजोनेंस इंटरनेशनल स्कूल में परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा किया. परीक्षार्थियों का आरोप है कि प्रश्न पत्र जो दिया गया, वह फटा हुआ था. ऐसे में परीक्षार्थियों को आशंका थी कि प्रश्न पत्र पहले से लीक है. इस हंगामे की वजह से कई घंटे तक परीक्षा नहीं शुरू हो सकी. हंगामा की सूचना पर मौके पर जिलाधिकारी और एसएसपी पहुंचे और परीक्षार्थियों को समझने का प्रयास किया. जिलाधिकारी और एसएसपी ने मामले की जांच की बात कहते हुए पुनः परीक्षा को 2:15 बजे से शुरू कराया.

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि परीक्षार्थियों को जो परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र दिया गया था उसका पैकेट फटा हुआ था, हालांकि शुरुआती जांच में हवा से पैकेट फटने की बात सामने आ रही है, इसकी जांच के लिए तीन सदस्यों की टीम गठित कर दी गई है जो शाम तक इसका रिपोर्ट सौंपेगी. फिलहाल अभ्यर्थियों को समझाकर परीक्षा शुरू कर दिया गया है. करीब 2 घंटे से अधिक विलंब होने के बाद 2:15 से परीक्षा शुरू कर दिया गया है. वही ज्यादा लेट होने पर परीक्षार्थियों के लिए पानी और बिस्किट भी भेज दिया गया है.

Tags: Bihar News, Muzaffarpur news

FIRST PUBLISHED :

June 28, 2024, 16:02 IST

Read Full Article at Source