'केजरीवाल को अभी क्‍यों गिरफ्तार किया?' जज के सवाल पर CBI का सटीक जवाब

2 days ago

नई दिल्‍ली. दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल की समस्‍या लगातार बढ़ती जा रही है. दिल्‍ली शराब घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में सीएम केजरीवाल को राउज एवेन्‍यू कोर्ट से जमानत मिल गई थी. ED ने ट्रायल कोर्ट के फैसले को दिल्‍ली हाईकोर्ट में चुनौती दे दी. बाद में दिल्‍ली हाईकोर्ट ने ट्रायल कोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी थी. इन सबके बीच CBI ने दिल्‍ली शराब घोटाला मामले में ही सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया. इससे उनकी समस्‍या और बढ़ गई. हालांकि, सीएम केजरीवाल ने कोर्ट को बताया कि इस मामले में न केवल वह बल्कि दिल्‍ली के पूर्व उपमुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत AAP के सभी नेता निर्दोष और बेकसूर हैं. CBI ने केजरीवाल को गिरफ्तार करते ही उनको 5 की रिमांड पर लेने को लेकर कोर्ट में अर्जी दायर कर दी थी. जांच एजेंसी की अर्जी पर सुनवाई करते वक्‍त जज ने सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की टाइमिंग पर सवाल पूछा. CBI ने कोर्ट को ऐसा जवाब दिया कि जांच एजेंसी को केजरीवाल की 3 दिन की रिमांड मिल गई.

दरअसल, मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पूछताछ करने के लिए CBI उन्‍हें रिमांड पर लेना चाहती थी. जांच एजेंसी ने इसको लेकर दिल्‍ली की स्‍पेशल कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी. जांच एजेंसी की अर्जी पर सुनवाई के दौरान स्‍पेशल जज सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की टाइमिंग पर सवाल पूछ बैठे. इसपर CBI ने कोर्ट को जवाब दिया. जांच एजेंसी की ओर से कोर्ट में पेश वकील ने जज को बताया कि हाल में ही संपन्‍न लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत दिए जाने पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही थी. CBI ने आगे बताया कि इसे देखते हुए एजेंसी को अपनी कार्रवाई रोकनी पड़ी थी. उन्‍हें (सीएम केजरीवाल) गिरफ्तार नहीं किया जा सकता था, क्‍योंकि वह लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार कर रहे थे.

CM अरविंद केजरीवाल ने कोर्ट में कही 3 बात और जज ने पकड़ ली CBI की झूठ, फिर क्‍या हुआ?

CBI ने मांगी थी 5 दिन की रिमांड
CBI ने स्‍पेशल कोर्ट से सीएम अरविंद केजरीवाल को 5 दिनों तक के लिए रिमांड पर देने की मांग की थी, ताकि उनसे दिल्‍ली शराब घोटाला मामले में पूछताछ की जा सके. कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद सीएम केजरीवाल को 3 दिनों के लिए सीबीआई की रिमांड पर भेजने का आदेश दिया. साथ ही कोर्ट ने जांच एजेंसी को आदेश दिया कि सीएम अरविंद केजरीवाल को 29 जून को शाम 7 बजे कोर्ट में पेश किया जाए. बता दें कि इससे पहले शराब घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने भी केजरीवाल को लंबे समय तक हिरासत में रखा था.

मनीष सिसोदिया का आया नाम
अरविंद केजरीवाल के मामले पर सुनवाई के दौरान दिल्‍ली के पूर्व डिप्‍टी सीएम मनीष सिसोदिया के नाम का भी उल्‍लेख हुआ. दरअसल, सीबीआई ने दावा किया था कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्‍ली शराब घोटाला से जुड़े विवाद से पल्‍ला झाड़ते हुए इसकी पूरी जिम्‍मेदारी मनीष सिसोदिया पर डाल दी. कोर्ट में खुद पेश हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने सीबीआई के इस दावे को झूठा करार दिया. साथ ही कहा कि उनसे मनीष सिसोदिया के बारे में कभी पूछताछ की ही नहीं गई. यह उन्‍हें बदनाम करने और आम आदमी पार्टी के नेताओं में टकराव पैदा करने का प्रयास है. कोर्ट ने केजरीवाल के दावे को माना और कहा कि उन्‍होंने मनीष सिसोदिया को लेकर ऐसा दावा कभी नहीं किया.

Tags: CBI Court, CM Arvind Kejriwal, Delhi liquor scam, Delhi news

FIRST PUBLISHED :

June 28, 2024, 16:18 IST

Read Full Article at Source