Last Updated:January 06, 2026, 20:39 IST
Punjab Police Encounter News: पंजाब पुलिस और AGTF ने अब तक 36 गैंगस्टरों और आतंकियों को एनकाउंटर में ढेर कर ISI समर्थित ड्रोन हथियार नेटवर्क का बड़ा खुलासा किया है. पाकिस्तान से GLOCK, AK-47 और RDX की सीधी सप्लाई, हवाला फंडिंग और जेल से चल रहे सिंडीकेट की पूरी कहानी...
पंजाब पुलिस ने एनकाउंटर कई आतंकियों और गैंगस्टर को ढेर किया है (AI IMAGE)चंडीगढ़/अमृतसर. पंजाब में गैंगस्टर और आतंकी नेटवर्क के खिलाफ पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई सामने आई है. पंजाब पुलिस और एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने अलग-अलग ऑपरेशनों में अब तक 36 खूंखार गैंगस्टरों और आतंकियों को एनकाउंटर में मार गिराया है. News18 India आज आपको उन सभी बदनाम चेहरों की तस्वीरें दिखा रहा है, जो पंजाब, दिल्ली, यूपी और जम्मू-कश्मीर में दहशत का दूसरा नाम बन चुके थे.
लेकिन कहानी सिर्फ एनकाउंटर तक सीमित नहीं है. पंजाब पुलिस ने ISI गैंगस्टर-आतंकी नेक्सस का ऐसा खुलासा किया है, जिसने देश की आंतरिक सुरक्षा को लेकर बड़ी चेतावनी दे रखी थी.
ISI का ड्रोन वॉर: पाकिस्तान से भारत तक हथियारों की सीधी सप्लाई
AGTF के DIG और एनकाउंटर स्पेशलिस्ट गुरमीत चौहान ने बताया कि अब लड़ाई गोलियों से ज्यादा ड्रोन, हवाला और डिजिटल ऐप्स से लड़ी जा रही है. DIG गुरमीत चौहान के मुताबिक, अब पूरी कंसाइनमेंट ड्रोन के जरिए पंजाब पहुंच रही है. ये हथियार पाकिस्तान की ऑर्डिनेंस फैक्ट्रियों और पेशावर-अफगान बॉर्डर की अवैध फैक्ट्रियों में बन रहे हैं. 3D प्रिंटिंग से इनके पार्ट्स तैयार होते हैं और असेंबल होकर भारत भेजे जाते हैं. पाकिस्तान के पेशावर और अफगान बॉर्डर पर मौजूद वर्ल्ड क्लास अवैध हथियार फैक्ट्रियां, पाकिस्तान-पंजाब बॉर्डर पर ISI का लॉन्च पैड और भारत के भीतर गैंगस्टर-आतंकी नेटवर्क का यह पूरा सिस्टम अब पुलिस के रडार पर है.
GLOCK से लेकर AK-47 तक: इंटरनेशनल हथियारों की बाढ़
अब सिर्फ देसी कट्टे नहीं, बल्कि GLOCK जैसी इंटरनेशनल पिस्टल्स की हाई-क्वालिटी कॉपी पाकिस्तान में बनाई जा रही है. DIG गुरमीत चौहान कहते हैं कि ये ओरिजिनल ग्लॉक की फंक्शनिंग वाली कॉपी है. जिगाना पिस्टल भी शामिल है. क्वालिटी इतनी उम्दा है कि गैंगस्टरों की पहली पसंद बन चुकी है.
पाकिस्तान से आई खेप में क्या-क्या बरामद हुआ?
– 320 पिस्टल – 388 मैगजीन – 1600+ कारतूस – 3 AK-47 – करीब 6 किलो RDX – IED और डेटोनेटरपंजाब पुलिस के मुताबिक 2025 में MP–UP के देसी हथियारों का इस्तेमाल घटा और पाकिस्तान से आए उम्दा हथियारों का इस्तेमाल तेजी से बढ़ा. हवाला और डिजिटल ऐप्स से आतंकी फंडिंग पैसे का खेल हवाला नेटवर्क से चलता है. FIU (Financial Investigation Unit) ने कई हवाला एजेंट पकड़े हैं. DIG गुरमीत चौहान ने कहा कि कभी ट्रेड की आड़ में, कभी फर्जी ट्रांजेक्शन के जरिए आतंकी फंडिंग होती है. ये हमारे लिए बड़ा चैलेंज है.
जेल बन गया गैंगस्टरों का कंट्रोल रूम
पंजाब पुलिस मानती है कि पहले जेल गैंगस्टरों का ऑपरेशन सेंटर बन चुकी थी. गैंगस्टर जेल स्टाफ को धमकाते हैं. भटिंडा जेल को हाई सिक्योरिटी जेल बनाया गया है. वहां पूरा जैमर है और कम्युनिकेशन डेड ज़ोन. विदेश से चल रहा है सिंडीकेट और अब भी 100 से ज्यादा गैंगस्टर आतंकी विदेशों में फरार हैं. पाकिस्तान, दुबई, USA और UK से ऑपरेट कर रहे हैं.
कौन-कौन हथियार तस्कर
सोनू खत्री- USA
महेंद्र समीर – USA
रंजीत डुपला- USA
दरमनजोत सिंह काहलो- USA
सलीम पिस्टल- तिहाड़ जेल (पहले नेपाल–पाकिस्तान ऑपरेट)
मध्यप्रदेश का देसी हथियार नेटवर्क
MP के धार, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा जैसे जिलों में घुमंतू गिरोह जंगलों में पिस्टल, रिवॉल्वर और कार्बाइन तैयार कर ₹25,000 से ₹50,000 में दिल्ली-NCR, पंजाब, यूपी और J&K सप्लाई करते थे.
पंजाब पुलिस ने इन गैंगस्टर और आतंकियों को किया ढेर
एनकाउंटर में मारे गए गैंगस्टर- आतंकी
1- जगरूप सिंह उर्फ रूपा- लॉरेंस–गोल्डी ब्राड़ गैंग
2- मनप्रीत सिंह उर्फ मन्नू- लॉरेंस–गोल्डी ब्राड़ गैंग
3- तेजेन्द्र सिंह उर्फ तेजा- बंबीहा गैंग
4- अमनप्रीत सिंह उर्फ पीटा- बंबीहा गैंग
5- विजय सहोता उर्फ मन्नी राहों- बंबीहा गैंग
6- संजय कुमार उर्फ संजु बामन- लोकल गैंग
7- भम उर्फ गोपी- लोकल गैंग
8- सुखदेव सिंह उर्फ विक्की- लोकल गैंग
9- अमन सिंह उर्फ आमिर- हैप्पी जट्ट गैंग
10- गुरमीत सिंह उर्फ काला धनोला- काला धनोला गैंग
11- सुखविंदर सिंह उर्फ राणा- लोकल गैंग
12- गुरशरण उर्फ खोला- लांडा हरिके गैंग
14- खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के आतंकी
15- बब्बर खालसा और अन्य गैंग नेटवर्क
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
January 06, 2026, 20:39 IST

1 day ago
