Faiz-e-Ilahi Mosque Demolition Drive LIVE: 'सरकार मुसलमानों को प्रताड़ित करने के मौके तलाशती है', बुलडोजर एक्‍शन पर बोले इमरान प्रतापगढ़ी

1 day ago

Faiz-e-Ilahi Mosque Demolition Drive LIVE: दिल्ली के रामलीला मैदान क्षेत्र के तुर्कमान गेट इलाके में बुधवार तड़के उस समय तनाव फैल गया, जब एक मस्जिद के पास चलाया जा रहा अतिक्रमण विरोधी अभियान हिंसक हो गया. इस घटना में दिल्ली पुलिस के कम से कम पांच जवान घायल हो गए. हालात बिगड़ने पर पुलिस को हल्का बल प्रयोग कर स्थिति को काबू में करना पड़ा. आंसू गैस के गोले भी छोड़ने पड़े हैं. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई नगर निगम दिल्ली (एमसीडी) द्वारा दिल्ली हाईकोर्ट के निर्देशों के तहत की जा रही थी. अभियान सैयद फैज-ए-इलाही मस्जिद और उससे सटे कब्रिस्तान के पास स्थित सरकारी जमीन पर कथित अतिक्रमण को हटाने के लिए चलाया गया था. सुबह-सुबह शुरू हुई इस कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल और एमसीडी के अधिकारी मौके पर मौजूद थे.

कार्रवाई के बीच कुछ लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया, जो देखते ही देखते हिंसक हो गया. आरोप है कि भीड़ के एक हिस्से ने पुलिस और निगम कर्मचारियों पर पत्थरबाजी की. अचानक हुई पत्थरबाजी से मौके पर अफरा-तफरी मच गई और पुलिसकर्मियों को चोटें आईं. घायल पुलिसकर्मियों को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि अभियान से पहले व्यापक कानून-व्यवस्था के इंतजाम किए गए थे. इलाके में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गई थी और विभिन्न जोनों में अतिरिक्त बल को अलर्ट पर रखा गया था. इसके अलावा किसी भी तरह के टकराव से बचने के लिए स्थानीय शांति समितियों के सदस्यों के साथ समन्वय बैठकें भी की गई थीं.

घटना के बाद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए संयमित तरीके से बल प्रयोग किया. कुछ समय के भीतर हालात काबू में आ गए और इलाके में सामान्य स्थिति बहाल कर दी गई. पुलिस ने स्पष्ट किया कि किसी भी समुदाय या धार्मिक स्थल को निशाना बनाने का सवाल नहीं है और पूरी कार्रवाई अदालत के आदेशों के पालन में की जा रही थी. फिलहाल इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम बनाए गए हैं और अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती जारी है. पुलिस प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है. घटना के संबंध में वीडियो फुटेज और अन्य साक्ष्यों की जांच की जा रही है, ताकि हिंसा में शामिल लोगों की पहचान कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा सके.

तुर्कमान गेट पर मस्जिद पर हाई डेमोलिशन ड्राइव पर क्या बोले MCD मेयर राजा इकबाल

दिल्ली नगर निगम के मेयर राजा इकबाल ने तुर्कमान गेट के पास हाईकोर्ट के आदेश पर हुए डेमोलिशन ड्राइव पर कहा कि पहले मैं उस जमीन के बारे में बताना चाहता हूं. साल 1940 के अंदर लगभग 900 स्क्वायर मीटर जगह एलएनडीओ द्वारा एक कब्रिस्तान को दी गई, जिसके पेपर्स हैं कमेटी के पास है. समय के बाद उस जगह पर मस्जिद बन गई. मस्जिद बनने के बाद उसके साथ में एक रामलीला ग्राउंड के अंदर बहुत बड़ी इंक्रोचमेंट की ग. अवैध निर्माण था जिसमें एक बैंक्वेट हॉल चलता था और दूसरी फैसिलिटीज चलती थी. यह मुद्दा रामलीला ग्राउंड को क्लियर करवाने का माननीय हाईकोर्ट में गया जिसमें कमेटी की जो उनकी मैनेजमेंट कमेटी थी उनके लोग भी गए. वह अपने डॉक्यूमेंट के साथ गए और ऑनरेबल हाईकोर्ट ने आदेश दिया है कि अवैध निर्माण को हटाया जाए और म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन ने अवैध निर्माण को हटाया तो इसलिए जो मानिए हाईकोर्ट का आदेश था. म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने वह आदेश का पालन किया. वह पूरे देश के अंदर कॉर्पोरेशन का काम है अवैध निर्माण को हटाना. आगे से भी जहां पर किसी भी जगह अवैध निर्माण होगा, म्युनिसिपल कारपोरेशन ऐसे काम करती रहेगी. डेमोलिशन ड्राइव को सुबह की बजाए आधी रात में किए जाने पर मेयर ने कहा कि यह रात-दिन वाली कोई बात नहीं. मुद्दा यह था कि अवैध निर्माण को हटाना था, तो अवैध निर्माण को हटा दिया. ड्राइव के दौरान पुलिसकर्मियों पर हुई पत्थरबाजी पर मेयर ने कहा कि जब हम किसी चीज के ऊपर अपना एंगल डिफरेंट करके देखते हैं, क्योंकि धार्मिक नेता हो, राजनीतिक नेता हों. वो अपनी-अपनी रोटियां सेकते हैं वो किस एंगल से लोगों को गुमराह करते हैं. लोगों को आक्रोश पैदा करते हैं. मगर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन का किसी एंगल से कोई मतलब नहीं, हमने केवल जो हमें आदेश था माननीय हाईकोर्ट का, उसका पालन किया. डेमोलिशन से पहले भेजे गए नोटिस पर मेयर ने कहा कि हाईकोर्ट का ऑर्डर है तो हाईकोर्ट ने जो ऑर्डर दिया सब तरह के उसकी लीगैलिटी दी, उसको हमने पूरा किया.

डेमोलिशन के दौरान क्या मस्जिद पर भी कुछ प्रभाव हुआ, इसपर बोलते हुए राजा इकबाल ने कहा कि जो लोगों में भ्रम फैलाया गया है, अफवाह फैलाई गई कि किसी तरह का हम जो धार्मिक स्थल है उसको डेमोलिश करने जा रहे हैं, ऐसा कुछ भी नहीं है. अब लोगों में शांति है क्योंकि लोगों ने देखा किसी भी तरह का ऐसा काम नहीं किया गया और किसी भी हमने जो धार्मिक स्थल है उसको टच नहीं किया. हमने केवल अवैध जो था निर्माण था, जहां पर बैंकेट हॉल चल रहा था, केवल उसी को हटाया. अब ऑलमोस्ट काम हो चुका है और मलबा पड़ा हुआ है, वो मलबा भी वहां से हट जाएगा.

Delhi Demolition Drive: पत्‍थरबाजी के आरोपियों की हुई पहचान

दिल्‍ली मस्जिद बुलडोजर एक्‍शन लाइव: फैज-ए-इलाही मस्जिद एरिया में अतिक्रमण हटाने गई एमसीडी और पुलिस की टीम पर पत्‍थरबाजी करने वालों की पहचान कर ली गई है. हिरासत में लिए गए आरोपियों के नाम सार्वजनिक किए गए हैं. वे इस प्रकार हैं -:
आदिल कासिफ
मोहम्मद कैफ
मोहम्मद आरिब
उजैफ
अजीम
इरफान
(ये सभी पत्थरबाजी में शामिल थे)

इसके अलावा अदनान और समीर ने WhatsApp पर वीडियो और ऑडियो नोट सर्कुलेट किया था.

Delhi Demolition Drive: अतिक्रमण हटाने की जिम्‍मेदारी किसकी? अमानतुल्‍ला खान ने बताया

दिल्‍ली मस्जिद बुलडोजर एक्‍शन लाइव: आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक और पूर्व दिल्ली वक्‍फ बोर्ड अध्यक्ष अमानतुल्लाह खान ने फैज-ए-इलाही मस्जिद के आसपास हुई कार्रवाई को लेकर नगर निगम और प्रशासन पर गंभीर सवाल उठाए हैं. अमानतुल्लाह ख़ान ने कहा कि हाईकोर्ट पहले ही यह स्पष्ट कर चुका है कि मस्जिद के आसपास की 123 जमीन वक्‍फ की है, इसके बावजूद इतनी जल्दबाज़ी में कार्रवाई क्यों की गई. उन्होंने आरोप लगाया कि मुसलमानों को सुकून से जीने नहीं दिया जा रहा और एक विशेष समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि उसी परिसर में एक मंदिर भी मौजूद है, लेकिन उस पर कभी किसी मुस्लिम ने सवाल नहीं उठाया. आप विधायक ने कहा कि अगर अतिक्रमण था भी, तो उसे हटाने की जिम्मेदारी वक्‍फ बोर्ड की थी न कि नगर निगम की. उन्होंने दावा किया कि नगर निगम के अधिकार क्षेत्र में की गई यह कार्रवाई पूरी तरह अवैध है और इसके खिलाफ आवाज़ उठाई जाएगी.

Delhi Demolition Drive: डॉक्यूमेंट जामा मस्जिद के भी नहीं हैं तो उसको भी तोड़ देंगे क्‍या - अमानतुल्‍ला खान

दिल्‍ली मस्जिद बुलडोजर एक्‍शन लाइव: तुर्कमान गेट स्थित फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास अतिक्रमण हटाओ अभियान पर राजनीतिक बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. आम आदमी पार्टी के नेता अमानतुल्‍ला खान ने कहा कि ये अतिक्रमण कैसे हुआ…यह वक्‍फ की जमीन है. उन्‍होंने आगे कहा कि वक्‍फ ऑडिट करता है, मैं भी इसका चेयरपर्सन था. बकायदा उसका ऑडिट होता रहा है. आप नेता ने कहा कि डॉक्यूमेंट जामा मस्जिद के भी नहीं हैं तो उसको भी तोड़ देंगे क्‍या? पत्थरबाजी के सवाल पर बोले कि क्या बल का प्रयोग करना सही था…वहां लोगों को बताते वो खुद हटा लेते.

Delhi Demolition Drive: तुर्कमान गेट में शख्‍स की मौत, जानाजे में 20-25 लोगों को जाने की ही अनुमति

दिल्‍ली मस्जिद बुलडोजर एक्‍शन लाइव: तुर्कमान गेट के पास एक गली में किसी की मौत हुई है, जिसे सुपुर्दे-खाक किया जाना है. इसलिए स्थानीय लोगों ने अधिकारियों से इस मामले में जानकारी ली और उसके बाद अब शव को कब्रिस्तान की तरफ ले जाया जा रहा है. प्रशासन ने शवयात्रा में मात्र 20 से 25 लोगों को ही जाने की परमिशन दी है.

Delhi Demolition Drive: वायरल वीडियो से खुला पत्‍थरबाजी की साजिश का राज, एक्‍शन में पुलिस

दिल्‍ली मस्जिद बुलडोजर एक्‍शन लाइव: दिल्‍ली के तुर्कमान गेट और फैज-ए-इलाही मस्जिद के आसपास अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस और नगर निगम की टीम पर पत्‍थरबाजी की गई. अब इसको लेकर सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं. इनमें से तीन वीडियो पुलिस के हाथ लगे हैं. पुलिस इन वीडियो के आधार पर पत्‍थरबाजों की पहचान की जा रही है. वीडियो के आधार पर कुछ लोगों को पूछताछ के लिए भी बुलाया गया है. ऐसे ही एक वीडियो में यह कहते हुए सुना जा सकता है कि ‘घर पर बैठने से कुछ नहीं होगा, घर से बाहर आओ…पूरी रात काली करो…मस्जिद पर पहुंचो.’ अब इन वीडियो के आधार पर पहचान की जा रही है.

Delhi Demolition Drive: 'दोषियों को दंडित किया जाएगा', रेखा गुप्‍ता सरकार का ऐलान- कुछ को गिरफ्तार किया है

दिल्‍ली मस्जिद बुलडोजर एक्‍शन लाइव: तुर्कमान गेट स्थित फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास अतिक्रमण हटाने और मंगलवार को हुई पत्थरबाजी की घटना पर दिल्ली कैबिनेट मंत्री आशीष सूद ने तीखी प्रतिक्रिया जताई है. उन्‍होंने कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. मस्जिद के इर्द-गिर्द जो व्यवसायिक प्रतिष्ठान बने थे, उनके खिलाफ कोर्ट का निर्देश था. उस कोर्ट के निर्देश पर ये कार्रवाई हो रही है. इस कार्रवाई को रोकना गलत है. दोषियों को दंडित किया जाएगा और कुछ दोषियों को गिरफ्तार भी किया गया है.’

Delhi Demolition Drive: तुर्कमान गेट इलाके में अवैध कब्‍जे की किसने की थी शिकायत?

दिल्‍ली मस्जिद बुलडोजर एक्‍शन लाइव: MCD के लैंड एंड एस्टेट विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, सेव इंडिया फाउंडेशन की शिकायत पर जांच में सामने आया कि रामलीला ग्राउंड की सरकारी जमीन पर बड़े पैमाने पर अतिक्रमण किया गया है. जांच में खुलासा हुआ कि इस जमीन का इस्तेमाल बिना अनुमति मस्जिद/मरकज़, बैंक्वेट हॉल, निजी डायग्नोस्टिक सेंटर, पैथोलॉजी लैब और अन्य व्यावसायिक गतिविधियों के लिए किया जा रहा है. संयुक्त सर्वे में पाया गया कि करीब 2512 वर्ग फीट सड़क और फुटपाथ पर अतिक्रमण, लगभग 36,428 वर्ग फीट रामलीला ग्राउंड की जमीन पर कब्जा कर पार्किंग और निजी व्यावसायिक गतिविधियां ऑपरेट की जा रही थीं. इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने MCD को अतिक्रमण हटाने और अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए. इसके बाद 24 नवंबर 2025 को डिप्टी कमिश्नर की अध्यक्षता में सुनवाई भी की गई, जिसमें DDA, L&DO और दिल्ली वक्फ बोर्ड के प्रतिनिधि शामिल हुए थे.

Delhi Demolition Drive: तुर्कमान गेट इलाके में रात में क्‍यों किया गया बुलडोजर एक्‍शन? DCP ने बताया

दिल्‍ली मस्जिद बुलडोजर एक्‍शन लाइव: सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी ने तुर्कमान गेट इलाके से प्रस्थान करते हुए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को लेकर स्थिति स्पष्ट की. डीसीपी ने बताया कि इलाके में अतिक्रमण को लेकर काफी समय से लगातार नोटिस दिए जा रहे थे. हाईकोर्ट के स्पष्ट निर्देशों के बाद ही यह कार्रवाई की गई. डीसीपी के अनुसार, कानून-व्यवस्था और ट्रैफिक जाम की स्थिति खराब न हो, इसको ध्यान में रखते हुए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई रात के समय की गई. पुलिस और प्रशासन की टीमें पूरे इलाके में मौजूद रहीं और हालात पर लगातार नजर रखी गई. उन्होंने बताया कि कार्रवाई के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा पुलिसकर्मियों पर पत्थरबाजी की गई और कानूनी प्रक्रिया को बाधित करने का प्रयास किया गया. ऐसे लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है, जबकि पूरे मामले की तफ्तीश जारी है. डीसीपी ने कहा कि पुलिस पूरे इलाके का मुआयना कर रही है, ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था न फैले और शांति बनी रहे. उन्होंने आम लोगों से शांति बनाए रखने और प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है. पुलिस ने साफ किया कि अदालत के आदेशों का पालन कराना और कानून-व्यवस्था बनाए रखना उनकी प्राथमिकता है.

Delhi Demolition Drive: अतिक्रमण हटाओ अभियान की टाइमिंग पर कांग्रेस का 'बुलेट' सवाल

दिल्‍ली मस्जिद बुलडोजर एक्‍शन लाइव: दिल्‍ली के ऐतिहासिक तुर्कमान गेट इलाके में अतिक्रमण हटाओ अभियान की टाइमिंग पर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं. कांग्रेस नेता अभिषेक दत्‍त ने कहा कि भले ही सैनिक फार्म्स हो, भले ही मद्रासी कैफे हो…मुझे समझ नहीं आता है कि दिल्ली के नगर निगम रात के एक बजे जब चोर चोरी करने जाता है, उस वक़्त डिमोलिशन करने की क्या जरुरत है.

Delhi Demolition Drive: 36400 वर्ग फीट पर थी अतिक्रमणकारियों की नजर

दिल्‍ली मस्जिद बुलडोजर एक्‍शन लाइव: सिटी एसपी जोन (CSPZ) के डिप्टी कमिश्नर (DCP) विवेक अग्रवाल ने बताया कि यह लगभग 36,400 स्क्वायर फीट का इलाका था. इसके चारों ओर दो-मंजिला दीवार थी और उसके ऊपर एक मंजिला ढांचा बना हुआ था. उन्‍होंने बताया कि मस्जिद की जमीन सुरक्षित है. पर्याप्त पुलिस फोर्स दी गई थी. इसके अलावा सीनियर पुलिस अधिकारी भी पूरी रात मौके पर मौजूद थे. हमारी टीम को पूरी सुरक्षा दी गई थी. डीसीपी अग्रवाल ने बताया कि रात में पत्थरबाज़ी की घटना हुई, लेकिन पुलिस पूरी तरह तैयार थी. हमने 32 JCB, चार एक्सकेवेटर, न्यूमेटिक हैमर और कई ट्रकों का इस्तेमाल किया. उन्‍होंने स्‍पष्‍ट शब्‍दों में कहा कि टीम के किसी भी सदस्य को कोई नुकसान नहीं हुआ.

Delhi Demolition Drive: तुर्कमान गेट के आसपास पसरा सन्‍नाटा

दिल्‍ली मस्जिद बुलडोजर एक्‍शन लाइव: तुर्कमान गेट के आसपास रोजाना सुबह से ही सैकड़ों की तादाद में लोग नजर आते हैं, लेकिन आज यानी 7 जनवरी 2026 को यहां कोई नजर नहीं आ रहा है. सड़कों पर ईंट-पत्थर बिखरे हैं. लोगों को बताया जा रहा है कि तुर्कमान गेट के आसपास की गलियों से कोई भी नहीं आ सकता है.

Delhi Demolition Drive: अतिक्रमण हटाओ अभियान पर NDMC का आया बड़ा बयान

दिल्‍ली मस्जिद बुलडोजर एक्‍शन लाइव: दिल्ली पुलिस तुर्कमान गेट के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को कब्जे में ले रही है. इस इलाके में जितने भी सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं, उन सभी का फुटेज पत्थरबाजों को पहचानने में मदद करेगा. सोशल मीडिया पर पुलिस की मॉनिटरिंग जारी है. सोशल मीडिया पर किसी भी तरह से भ्रामक मैसेज पोस्ट होते ही दिल्ली पुलिस एक्शन लेगी. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के जरिए पत्थरबाजों की पहचान की जाएगी.

Delhi Demolition Drive: अतिक्रमण हटाओ अभियान पर NDMC का आया बड़ा बयान

दिल्‍ली मस्जिद बुलडोजर एक्‍शन लाइव: फैज-ए-इलाही मस्जिद तुर्कमान गेट के पास MCD द्वारा चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान पर NDMC के वाइस चेयरपर्सन कुलजीत सिंह चहल ने कहा कि उस इलाके में कई जगहें हैं, जहां अतिक्रमण बढ़ गया है और मैं MCD और इसमें शामिल दूसरे विभागों को बधाई देता हूं जिन्होंने अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया. पत्थरबाजी की घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Delhi Demolition Drive: CCTV और बॉडी कैम से हो रही पत्‍थरबाजों की पहचान

दिल्‍ली मस्जिद बुलडोजर एक्‍शन लाइव: दिल्‍ली पुलिस ने अतिक्रमण हटाने गई पुलिस और प्रशासन की टीम पर पत्‍थरबाजी करने वालों की पहचान शुरू कर दी है. इस मामले में करीब 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है. सीसीटीवी और बॉडी कैम की मदद से पत्थरबाजों की पहचान की जा रही है. एफआईआर फिलहाल अज्ञात लोगों के खिलाफ है. हालांकि, पुलिस ने 4 से पांच लोगों की पहचान की है.

Delhi Demolition Drive: 10 आरोपी हिरासत में, पत्‍थरबाजों की हो रही पहचान

दिल्‍ली मस्जिद बुलडोजर एक्‍शन लाइव: पुरानी दिल्‍ली के तुर्कमान गेट इलाके में स्थित फैज-ए-इलाही मस्जिद के आसपास दिल्‍ली नगर निगम की टीम अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रही है. स्‍थानीय लोग इसका विरोध कर रहे हैं. विरोध प्रदर्शन देखते ही देखते हिंसक हो गया और पुलिस-प्रशासन की टीम पर पत्‍थरबाजी शुरू कर दी गई. इस घटना में कई पुलिसवाले घायल हो गए. इस मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बाकी अन्‍य पत्‍थरबाजों की पहचान की जा रही है.

Read Full Article at Source