Last Updated:May 24, 2025, 08:32 IST देशवीडियो
Madurai Fishing Video: हमारा देश भारत पर्व-त्योहार के साथ ही अनूठी परंपराओं की भी जननी है. तमिलनाडु में शताब्दियों पुरानी ऐसी ही एक प्रथा है. परंपरा के अनुसार, लोग गर्मियों के मौसम में मछली पकड़ने का उत्सव मनाते हैं. मदुरै के मेलुर के समीप स्थित कल्लानधिरी गांव में आसपास के 5 गांवों के लोग इकट्ठा हुए. ये लोग तालाब में घुसकर मछली पकड़ने लगे. पकड़ी गई मछलियों को स्थानीय देवता को अर्पित करने की प्रथा.