कर्ज में डूबे जेपी ग्रुप को खरीदेंगे गौतम अडानी, बिना शर्त डील का दिया ऑफर

2 hours ago

Last Updated:July 08, 2025, 15:41 IST

Adani vs JP Group : गौतम अडानी की अगुवाई वाले अडानी समूह ने कर्ज में डूबी कंपनी जेपी समूह को खरीदने में रुचि दिखाई है. अडानी समूह ने बिना शर्त सौदा पूरा करने का ऑफर दिया है. इससे मकान खरीदारों सहित बैंकों को भी...और पढ़ें

कर्ज में डूबे जेपी ग्रुप को खरीदेंगे गौतम अडानी, बिना शर्त डील का दिया ऑफर

जेपी समूह पर 57 हजार करोड़ रुपये से ज्‍यादा का कर्ज लदा है.

हाइलाइट्स

अडानी समूह ने जेपी ग्रुप को खरीदने का प्रस्ताव दिया.जेपी ग्रुप पर 57,185 करोड़ रुपये का कर्ज है.अडानी को यमुना एक्सप्रेसवे और 4 सीमेंट कारखाने मिलेंगे.

नई दिल्‍ली. एक समय दिल्‍ली-एनसीआर सहित देश के कई बड़े शहरों में इन्‍फ्रा प्रोजेक्‍ट चलाने वाली कंपनी जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड यानी जेपी ग्रुप अब दिवालिया हो चुका है. कंपनी पर करीब 57,185 करोड़ रुपये का कर्ज लदा और एनसीएलटी से भी उसकी संपत्तियां बेचकर कर्ज चुकाने का आदेश जारी हो चुका है. ऐसे में खबर है कि गौतम अडानी की अगुवाई वाले अडानी समूह ने बिना किसी शर्त के जेपी ग्रुप को खरीदने का प्रस्‍ताव दिया है. इस खबर से ज्‍यादातर लोगों के मन में यही सवाल उठ रहा है कि अडानी समूह के लिए यह सौदा घाटे का होगा या मुनाफे का.

जेपी समूह के पतन की कहानी उसके अंधाधुंध लोन लेने की वजह से शुरू हुई. समूह ने बैंकों से बड़ा लोन उठाया और उसका इस्‍तेमाल अपने प्रोजेक्‍ट में करने के बजाय पैसे को इधर-उधर खर्च कर दिया. इससे बैंकों का बकाया बढ़ता चला गया और लगातार डिफॉल्‍ट होने की वजह से कंपनी दिवालिया हो गई. इस समूह के ऊपर सबसे ज्‍यादा कर्जा सरकारी बैंकों का लदा है.

रियल एस्‍टेट के कई प्रोजेक्‍ट
जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड (जेपी ग्रुप) को खरीदने पर अडानी ग्रुप को कई प्रमुख संपत्तियां मिलेंगी, जिसमें यमुना एक्‍सप्रेसवे का नाम सबसे पहले आता है. इसमें कई रियल एस्‍टेट प्रोजेक्‍ट आते हैं, जैसे जेपी ग्रीन्स. ग्रेटर नोएडा में बना यह एक प्रमुख रियल एस्टेट प्रोजेक्ट है, जिसमें आवासीय और वाणिज्यिक संपत्तियां शामिल हैं. जेपी ग्रीन्स विशटाउन, जो नोएडा में एक बड़ा टाउनशिप प्रोजेक्ट और अभी अधूरा ही है. अडानी समूह ने सौदा पूरा किया तो इस प्रोजेक्‍ट को भी पूरा किया जा सकेगा.

इन्‍फ्रा और कॉ‍मर्शियल प्रोजेक्‍ट
जेपी इंटरनेशनल स्पोर्ट्स सिटी नाम से जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास एक स्पोर्ट्स और रियल एस्टेट डेवलपमेंट प्रोजेक्‍ट बना हुआ है. दिल्ली-एनसीआर में वाणिज्यिक/औद्योगिक कार्यालय की तीन प्रमुख संपत्तियां हैं, जो किराए या पुनर्विकास के लिए मूल्यवान हो सकती हैं. अडानी समूह को सौदा पूरा करने पर ये सभी संपत्तियां भी मिलेंगी.

4 सीमेंट कारखाने भी
अडानी समूह के लिए इस सौदे में सबसे बड़ी जीत उसके सीमेंट उद्योग में बढ़ते कदम को मिलेगी. जेपी समूह के पास मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में चार सीमेंट कारखाने हैं. फिलहाल इन सभी पर ताला जड़ा हुआ है, लेकिन अडानी समूह ने सौदा पूरा किया तो इनके भी दिन बहुर जाएंगे. इनके पुनर्जन्‍म से अडानी समूह की अंबुजा और एसीसी जैसे सीमेंट व्‍यवसाय और मजबूती मिलेगी. सीमेंट के अलावा समूह के पास मध्य प्रदेश में पट्टे पर ली गई खदानें भी हैं, जो सीमेंट उत्पादन के लिए कच्चे माल की आपूर्ति कर सकती हैं.

होटल का बड़ा बिजनेस
जेपी समूह के पास 5 होटल संपत्तियां हैं, जो दिल्ली-एनसीआर, मसूरी और आगरा में स्थित हैं. सौदे के बाद इन प्रॉपर्टी के जुड़ने से अडानी के पोर्टफोलियो में हॉस्पिटैलिटी सेक्टर भी जुड़ जाएगा. इसके अलावा जेपी समूह के पास इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन का भी बड़ा बिजनेस है. जेपी ग्रुप की सहायक कंपनी जयप्रकाश पावर वेंचर्स में 24% हिस्सेदारी है, जो बिजली उत्पादन में सक्रिय है. यह अडानी पावर के लिए रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण हो सकती है.

खेल से जुड़े कारोबार
जेपी ग्रुप का स्पोर्ट्स से संबंधित व्यवसाय, विशेष रूप से गौतमबुद्ध नगर में स्पोर्ट्स सिटी प्रोजेक्ट काफी संभावनाएं पैदा करता है. अडानी ग्रुप इन रुके हुए रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स को पूरा करके होमबायर्स को राहत दे सकता है और बाजार में अपनी साख बढ़ा सकता है. जेवर हवाई अड्डे के पास की संपत्तियां भविष्य में उच्च मूल्य की हो सकती हैं, क्योंकि यह क्षेत्र तेजी से विकसित हो रहा है. अडानी की 12,500 करोड़ रुपये की बोली (8,000 करोड़ रुपये अग्रिम भुगतान सहित) से लेनदारों को आंशिक राहत मिल सकती है और अडानी को यह कंपनी अपेक्षाकृत कम कीमत पर मिल सकती है.

Pramod Kumar Tiwari

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...

और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

homebusiness

कर्ज में डूबे जेपी ग्रुप को खरीदेंगे गौतम अडानी, बिना शर्त डील का दिया ऑफर

Read Full Article at Source