भले ही…रेवन्ना को जेल में नहीं मिलेगा घर का खाना, करना होगा ये काम

1 month ago

Last Updated:August 28, 2025, 21:05 IST

Prajwal Revanna News: बलात्कार केस में आजीवन कारावास पाए पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना को अब परप्पना अग्रहारा जेल में आम कैदी की तरह रहना होगा. घर का खाना बंद, खेती और जेल प्रशासन का काम करना होगा.

भले ही…रेवन्ना को जेल में नहीं मिलेगा घर का खाना, करना होगा ये कामप्रज्वल रेवन्ना को जेल में खेती का काम करना होगा.

Prajwal Revanna News: कर्नाटक के पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना, जो कभी वीआईपी ठाठ-बाट के साथ जिंदगी जीते थे. लेकिन अब बेंगलुरु की परप्पना अग्रहारा सेंट्रल जेल में आम कैदी की तरह रह रहे हैं. बलात्कार के एक गंभीर मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. कोर्ट ने साफ कह दिया है, “भले ही तुम प्रधानमंत्री के घराने से जुड़े हो, घर का खाना जेल में नहीं मिलेगा.”

मामला यहीं खत्म नहीं होता. जेल प्रशासन ने अब प्रज्वल को बाकी कैदियों की तरह काम करने के लिए भी तैयार कर लिया है. जो कभी राजनीतिक मंचों पर भाषण देते थे, वही अब जेल की चारदीवारी में खेती और प्रशासनिक जिम्मेदारियां निभाते नजर आएंगे.

बी- कैटेगरी का काम करना होगा
जेल अधिकारियों ने प्रज्वल को उनकी शिक्षा और योग्यता के आधार पर कुछ नौकरियों की सूची दी. प्रज्वल ने इनमें से दो चुने जेल प्रशासन से जुड़ा काम और कृषि संबंधी कार्य. चूंकि उन्हें ‘बी- कैटेगरी’ कैदी माना गया है. इसलिए इसी श्रेणी के हिसाब से उन्हें जिम्मेदारियां दी जाएंगी. अगले कुछ दिनों में प्रज्वल को इन कामों में लगाया जाएगा.

घर के खाने पर रोक
विचाराधीन कैदी रहते समय प्रज्वल को दिन में तीन बार घर से बना खाना मिलता था. सप्ताह में तीन दिन मांसाहारी भोजन भी विशेष रूप से भिजवाया जाता था. लेकिन अब सजा मिलने के बाद यह सुविधा पूरी तरह खत्म हो गई है. अब उन्हें केवल वही खाना मिलेगा जो बाकी कैदियों को दिया जाता है. जेल अधिकारियों ने स्पष्ट कर दिया है कि अगर उन्हें घर का खाना चाहिए तो इसके लिए कोर्ट से अलग से अनुमति लेनी होगी.

मानसिक दबाव में प्रज्वल
सूत्रों के मुताबिक घर का खाना न मिलने और परिवार से मिलने की सीमित सुविधा ने प्रज्वल को मानसिक रूप से तोड़ दिया है. बताया जा रहा है कि वह अवसाद की स्थिति से गुजर रहे हैं. वहीं उनके खिलाफ यौन शोषण के तीन और मामले लंबित हैं. एक मामले की सुनवाई शुरू हो चुकी है जबकि बाकी में आरोपपत्र पर बहस जारी है.

कैसे हुआ खुलासा?
प्रज्वल के खिलाफ मामला अप्रैल 2024 में सामने आया जब हसन में उनके बनाए गए यौन शोषण के वीडियो हजारों पेन ड्राइव्स में वायरल हो गए. घटना का खुलासा होते ही वह जर्मनी भाग गए थे. लेकिन इंटरपोल की मदद से उन्हें 31 मई 2024 को बेंगलुरु एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया. SIT ने 1632 पन्नों का आरोपपत्र दाखिल किया. इसमें DNA रिपोर्ट और 113 गवाहों के बयान शामिल थे. पीड़िता के कपड़ों पर मिला प्रज्वल का डीएनए इस केस का अहम सबूत साबित हुआ.

Sumit Kumar

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

August 28, 2025, 21:05 IST

homenation

भले ही…रेवन्ना को जेल में नहीं मिलेगा घर का खाना, करना होगा ये काम

Read Full Article at Source