Last Updated:August 28, 2025, 22:59 IST
Mohan Bhagwat: दिल्ली में RSS की 100वीं वर्षगांठ पर मोहन भागवत ने साफ कहा कि संघ किसी पार्टी का नहीं बल्कि पूरे समाज का है. अच्छे काम और मदद मांगने पर स्वयंसेवक हर जगह सहयोग करते हैं, चाहे कांग्रेस हो या बीजेपी...और पढ़ें

दिल्ली में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की 100वीं वर्षगांठ का बड़ा कार्यक्रम हुआ. इसमें संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत मौजूद थे. मंच पर उनसे कई सवाल पूछे गए और उन्होंने हर सवाल का जवाब भी दिया. एक सवाल यह था कि RSS सिर्फ बीजेपी का साथ क्यों देता है, बाकी पार्टियों का क्यों नहीं?
इस पर मोहन भागवत ने साफ कहा कि संघ किसी भी अच्छे काम में मदद करता है. अगर कोई संगठन या नेता समाज के लिए अच्छा काम करना चाहता है और मदद मांगता है, तो स्वयंसेवक जरूर मदद करते हैं. लेकिन अगर कोई खुद ही दूर भागे और कहे कि हमें आपकी जरूरत नहीं है, तो फिर संघ क्या कर सकता है.
#WATCH | Delhi | In response to the question ‘Why doesn’t the RSS support other political parties besides the BJP?,’ RSS chief Mohan Bhagwat says, “…We provide assistance to those who seek help from us for good work. When we attempt to provide assistance, those who run away… pic.twitter.com/1xDnFsSxqp
जब कांग्रेस सांसद ने मांगी थी मदद…
भागवत ने कहा कि देश चलाने या किसी पार्टी के काम में अगर समाजहित हो, तो संघ के लोग बिना हिचक मदद करते हैं. उन्होंने याद किया कि जब नागपुर में NSUI का अधिवेशन हुआ था और वहां गड़बड़ी मच गई थी, तब कांग्रेस सांसद ने संघ से मदद मांगी थी. उस वक्त राजीव गांधी NSUI के अध्यक्ष थे. कांग्रेस सांसद की अपील पर संघ ने अपने स्वयंसेवक भेजे और हालात संभाले.
मोहन भागवत का कहना था कि संघ पूरे समाज का है, किसी एक पार्टी का नहीं. अगर काम सही हो और उद्देश्य साफ हो, तो संघ हमेशा मदद करने के लिए तैयार रहता है.
RSS और BJP के रिश्तों पर क्या बोले भागवत?
इसके साथ ही, उन्होंने RSS और बीजेपी के रिश्तों पर भी बात की. भागवत ने कहा कि संघ और बीजेपी के बीच कोई मनभेद नहीं है. हां, मतभेद हो सकते हैं लेकिन वो विचारों के स्तर पर होते हैं, मन से नहीं. उन्होंने साफ किया कि संघ सुझाव दे सकता है, लेकिन अंतिम निर्णय बीजेपी का ही होता है.
अमेरिका और ट्रंप पर भी बोले भागवत
कार्यक्रम में एक और बड़ा मुद्दा अंतरराष्ट्रीय व्यापार का उठा. अमेरिका की ओर से भारत पर टैरिफ लगाने के सवाल पर भागवत बोले कि सरकार को जो सही लगे, वही करेगी और संघ उसका समर्थन करेगा. उन्होंने यह भी कहा कि अंतरराष्ट्रीय व्यापार दबाव में नहीं, बल्कि स्वेच्छा से होना चाहिए.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
August 28, 2025, 22:59 IST